Khatron Ke Khiladi के सबसे मेहेंगे कंटेस्टेंट होंगे Shiv Thakare? जानिए शो के लिए कितनी ले रहे हैं फीस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Khatron Ke Khiladi के सबसे मेहेंगे कंटेस्टेंट होंगे Shiv Thakare? जानिए शो के लिए कितनी ले रहे हैं फीस?

शो के मेकर्स ने स्टंट बेस्ड शो के लिए पहले से ही शिव ठाकरे के नाम पर मुहर

जल्द ही स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 के साथ टीवी दुनिया पर वापसी करने वाला है। इस शो को लेकर फैंस हमेशा एक्साइटेड होते हैं। हर बार अपने पसंदीदा कलाकारों को खतरों से खेलते देखना लोगों को बेहद पसंद आता है। वहीं, इस बार तो शो शुरू होने से पहले की खबरों में बना हुआ है। इस बार कौन-कौन इस शो में शामिल होगा ये जानने के लिए सभी बेताब बैठे हैं। 
1681988395 12 04 2023 rohit shetty show kkk13 ncdjfkvb 23383182
वहीं, शो के मेकर्स ने अभी तक शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी’ का पहला कंटेस्टेंट पहले ही कंफर्म हो चुका है। आपको बता दें, ये कोई और नहीं बल्कि शिव ठाकरे हैं। बिग बॉस 16 में नज़र आने वाले शिव ठाकरे अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। शिव टीवी इंडस्ट्री और रियलिटी शोज का जाना-माना नाम और चेहरा हैं। 
1681988333 shiv thakre 6
ऐसे में शिव को इस शो में देखने के लिए फैंस इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं, शिव ठाकरे ने खुद इस शो से जुड़ने की पुष्टि की है और कन्फर्म किया है कि वो खतरों के खिलाड़ी 13 में आने वाले हैं। लेकिन अब उनकी फीस से जुडी कुछ एहम जानकारी सामने आ रही है। क्या वो इस सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट होने वाले हैं?
1681988293 82293993
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स ने स्टंट बेस्ड शो के लिए पहले से ही शिव ठाकरे के नाम पर मुहर लगा दी थी। वो बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद शो के लिए चैनल और एंडेमोल के साथ लगातार कांटेक्ट में थे। इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं।
1681988303 pic
रिपोर्ट की मानें तो उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए, मेकर्स ने उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए एक मोटी रकम ऑफर की है। खबरों की मानें तो, शिव हर एपिसोड के 5-8 लाख रुपये चार्ज करेंगे। हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।