BB 16 से निकलते ही चमकी Shiv Thakare की किस्मत, Salman Khan की मूवी में मिली जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BB 16 से निकलते ही चमकी Shiv Thakare की किस्मत, Salman Khan की मूवी में मिली जगह

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस भले ही अब खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो में

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस भले ही अब खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो में आए कंटेस्टेंट आज भी मीडिया की हेडलाइंस में बने रहते हैं। बिग बॉस का यह 16वां सीजन काफी ज्यादा हिट रहा था। शो में आए सभी कंटेस्टेंट ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया था। यही कारन था की शो की समय समाप्ति के बाद भी उसे एक्सटेंड किया गया था।  बिग बॉस के इस 16वें सीजन के विजेता भले ही एमसी स्टैन बने हैं। लेकिन दर्शकों का दिल तो शिव ठाकरे ने भी खूब जीता था। ऐसे में शिव को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। 
1676886297 6
भले ही शिव ठाकरे बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत पाए। लेकिन शिव ने अपने गेम और अपने नेक दिल से लाखों फैंस के दिल जरूर ही जीत लिए हैं। ऐसे में हाल ही में खबर सामने आई थी की शिव ठाकरे रोहित शेट्टी स्टारर शो ‘खतरों के खिलाडी’ में नजर आने वाले है। लेकिन अब शिव तो लेकर एक और चौकाने वाली खबर सामने आ रही हैं। 
1676886331 306391207 1472869253230544 5497920710297762728 n
दरअसल अब यह खबर मिल रही है कि जल्द ही शिव ठाकरे को सलमान खान की मूवी में भी देखने का मौका मिलेगा। शिव ठाकरे ने सलमान खान की मूवी से जुड़ी जानकारी खुद फैंस को दी है। दरअसल, लाइव चैट में शिव ठाकरे ने उन्हें मिले ऑफर्स के बारे में फैंस से बातचीत की। 
1676886478 330676232 1241642500117815 2358527832771438186 n
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ऑफर मिला है। इसके साथ ही शिव को सलमान खान की मूवी भी ऑफर हुई है। ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट ने बताया कि जल्द ही फिल्म के सिलसिले में मेकर्स से उनकी बातचीत भी होगी। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि शिव किस फिल्म में सलमान खान के साथ दिखाई देते हैं।
1676886489 328863663 1253647378549976 6780956949223102901 n
बता दें कि शिव ठाकरे को लेकर यह भी खबर आई थी कि वह जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस निमृत कौर आहलुवालिया उनके साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा एकता कपूर के ‘लॉकअप 2’ में भी शिव ठाकरे के कदम रखने की अटकलें लगाई जा रही हैं।वही शिव ठाकरे के साथ-साथ बिग बॉस और भी कई कंटेस्टेंट को मूवी और सीरियल के लिए कास्ट किया गया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।