Shiv Thakare की Abdu Roziq संग बढ़ी नजदीकियां, फैंस ने कहा - 'बस यही देखना बचा था' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shiv Thakare की Abdu roziq संग बढ़ी नजदीकियां, फैंस ने कहा – ‘बस यही देखना बचा था’

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर हाज़िर हुआ रहता हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में आए दिन नई कंट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती हैं। बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जहां रोज नए रिश्ते बनते है और रोज पुराने रिश्ते टूटते हैं। वही बिग बॉस अब अपने फिनाले के करीब जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में अब घर में कुछ ऐसा देखने को मिल गया हैं। जिसे देख दर्शकों की आंखे फटी की फटी रह गयी हैं। 
Bigg Boss 16, Day 52: Ex-captains Nimrit Kaur Ahluwalia, Shiv Thakare and  Abdu Rozik compete in captaincy task | PINKVILLA
दरअसल शो के दमदार कंटेस्टेंट कहे जाने वाले शिव ठाकरे एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। शो में शिव और अब्दु की दोस्ती से तो सभी वाकिफ ही होंगे। इस सीजन में अगर किसी दोस्ती की मिसाले दी जाएंगी तो वो है शिव और अब्दु की दोस्ती। लेकिन अब इसी दोस्ती पर यूजर्स सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। दरअसल हाल ही में बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो लांच किया गया है जिसमे अब्दू बने हैं ‘अब्दू लीला’ और शिव ठाकरे बने हैं स्कूटर ड्राइवर।  

शिव, अब्दू से पूछते हैं कि क्या वह उनके साथ राइड पर चलेंगे। अब्दू लाल टावल सिर से लपेटते हैं और नजाकत के साथ शिव के स्कूटर के पीछे बैठ जाते हैं. शिव स्कूटर चला रहे हैं और अचानक से ब्रेक मारते हैं। अब्दू अपना बैलेंस खोते हुए शिव पर गिरते हैं और दोनों प्यार में हंसने लगते हैं। शिव, अब्दू को मनाते हैं और पूछते हैं कि कहीं उन्हें चोट तो नहीं लगी? इसपर अब्दू भी शर्माते हुए कहते हैं, नहीं. इतने में शिव, अब्दू को कह देते हैं कि तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो। 
BiggBoss_Tak👁 on Twitter:
बस फिर क्या अब्दू मजाक-मजाक में शिव के थप्पड़ जड़ देते हैं। शिव और अब्दू हंसने लगते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है। हालांकि, यह एक बेहद ही मजाकिया तौर पर बनाया गया एक एक्ट होता है, जिसमें शिव और अब्दू दोनों ही मजाक के मूड में नजर आते हैं। बता दे की अब्दु की दोस्ती पहले साजिद खान के साथ ज्यादा देखी जाती थी। लेकिन निमृत के जन्मदिन पर अब्दु के साथ गन्दा मजाक करने की वजह से अब्दु ने साजिद खान से दूरियां बनाने शुरू कर दी हैं। 
Bigg Boss 16: Abdu Rozik, Shiv Thakare Or MC Stan; Audiences To Decide The  Next Captain
वही इस हफ्ते घर में कॅप्टेन्सी टास्क हुआ जिसमे अब्दु रोज़िक इस घर के नए कप्तान के रूप में चुने गए हैं। वही इस हफ्ते बिग बॉस के घर में काफी ज्यादा बवाल भी देखने को मिला जहां अर्चना गौतम,एमसी स्टेन और प्रियंका के बीच भी काफी ज्यादा जुबानी जंग देखने को मिली थी। वही सीजन जैसे-जैसे अब अपने फिनाले के करीब जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। वैसे-वैसे कंटेस्टेंट जी-जान लगाकर गेम को जीतने की प्लानिंग-प्लॉटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।