विदेशी लड़की को Shiv Thakare ने कर दिया प्रपोज, Khatron Ke Khiladi की शूटिंग के दौरान जमकर मचाया बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशी लड़की को Shiv Thakare ने कर दिया प्रपोज, Khatron Ke Khiladi की शूटिंग के दौरान जमकर मचाया बवाल

छोटे परदे का बेहद ही दिलचस्प रियलिटी शो खतरों के खिलाडी के शूटिंग का आगाज हो चूका हैं।

छोटे परदे का बेहद ही दिलचस्प रियलिटी शो खतरों के खिलाडी के शूटिंग का आगाज हो चूका हैं। दरअसल रोहित शेट्टी स्टारर इस शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट अब फाइनल हो चुकी हैं और अब शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। जहां शूटिंग के दौरान शो में आने वाले कंटेस्टेंट जमकर मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जिसकी कुछ ख़ास झलकियां कंटेस्टेंट खुद शेयर करते हुए भी दिख रहे हैं। 
1684060397 06 04 2023 khatron ke khiladi 13 contestants list 23377776
दरअसल शो के इस सीजन में नजर आने वाले सेलेब्स केपटाउन में खतरों का सामना कर रहे हैं। केपटाउन में चल रही शूटिंग के बीच सभी कंटेस्टेंट्स फ्री टाइम में खूब मस्ती कर रहे है और इन मौके की तस्वीरे सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। सेलेब्स अपने इंस्टा पेज पर हर फमी मोमेंट की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। शो में आने वाली बिग बॉस 16 की मोस्ट कंट्रोवर्सियल और मजेदार कंटेस्टेंट कही जाने वाली अर्चना गौतम खतरों के खिलाडी में भी अब अपना तड़का लगाने पहुंच गयी हैं। 
1684060413 collage maker 14 may 2023 09 11 am 8692 1684035699
जहां अर्चना ने इसकी शुरुआत भी कर दी हैं। अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सड़क पर एक शख्स एक्ट्रेस के हाथ पर किस करता दिखा। यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ बिग बॉस के पहले रनर अप रह चुके शिव ठाकरे भी कहा मस्ती करने से चुकने वाले में से है फिर क्या शिव के भी कुछ मस्ती के पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

शिव ठाकरे ने भी केपटाउन में मौका मिलते ही विदेशी लड़की को प्रपोज कर दिया। वह शाहरुख खान के स्टाइल में लड़की को पटाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दे की शीजान खान इस सीजन के कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट हैं।
1684060521 whatsapp image 2023 05 14 at 12.18.38
वह एयरपोर्ट पर भी स्पॉट नहीं हुए थे। हालांकि, सीजन के साथ बाकी कंटेस्टेंट केपटाउन में खूब मस्ती कर रहे हैं। दर्शक खतरों के खिलाडी के कास्ट होने का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट इस सीजन में क्या धमाल दिखाते है यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।