नए शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे Shiv Thakare, धूप में नंगे पांव की यात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे Shiv Thakare, धूप में नंगे पांव की यात्रा

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस एक ऐसी रियलिटी शो है जिसमे आए सभी कंटेस्टेंट शो

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस एक ऐसी रियलिटी शो है जिसमे आए सभी कंटेस्टेंट शो खत्म होने के बाद भी खूब सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इन्ही कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक नाम बिग बॉस के 16वें सीजन में आए सबसे दमदार खिलाडी शिव ठाकरे भी हैं। दरअसल शिव ने भले ही बिग बॉस का खिताब नहीं जीता था लेकिन शिव शो के पहले रनर अप रहे थे। साथ ही भारी तादाद में फैंस का दिल भी जीता था। ऐसे में शिव अब एक और रियलिटी शो में जल्द ही नजर आने वाले हैं। जिसको लेकर शिव ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 
1682591784 336204215 530779085745312 7973941346887480906 n
दरअसल हाल ही में खबर आई थी की जल्द ही कलर्स पर बी-टाउन के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपना फेमस शो खतरों के खिलाड़ी लेकर आने वाले हैं। जहां शो में आने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी धीरे-धीरे रिवील हो रहे हैं। जहां इस लिस्ट में एक नाम बिग बॉस फेम शिव ठाकरे का भी बताया जा रहा हैं। ऐसे में अब इस नई शुरुआत से पहले शिव ठाकरे नंगे पांव सबसे पहले बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
1682591797 342298389 183567704137177 287360361176359111 n
बता दे की शिव ठाकरे चिलचिलाती धूप में नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने उनके दरबार यानी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे।शिव ठाकरे ने मंदिर में दर्शन के लिए स्काईब्लू कुर्ता-पजामा पहना हुआ था, जो कि उनपर खूब जच भी रहा था। बता दें कि शिव ठाकरे ने बिग बॉस में भी अपने स्टाइलिश अवतार के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
Shiv Thakare: 'खतरों के खिलाडी १६' सुरू होण्याआधी शिव ठाकरे  सिद्धिविनायकाच्या चरणी! पाहा फोटो...-shiv thakare visits siddhivinayak  temple before khatron ke khiladi 16 starts
शिव ठाकरे की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें वहां देखकर लोगों ने उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ लगा ली। हर कोई मोबाईल में उनकी तस्वीरें क्लिक करता दिखाई दिया। बता दें कि शिव ठाकरे जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आएंगे। 
1682591960 337841231 968055690860508 8448209348639991804 n
उन्होंने खुद बताया था कि वह शो के लिए कंफर्म हो चुके हैं। शिव ठाकरे ने बिग बॉस के घर में खूब दोस्ती की थी। जिसे वो पूरी तरह से निभाते हुए भी दिखे थे। शिव ने शो में अपनी खुद की ही मंडली बनाई थी। जिसे शिव ने बखूबी संजो के भी रखा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।