बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस फोटो में गोल्डन और ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी पहनी है, जो उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान कैरी किया था
दीपिका का यह लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था, इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है
लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है और बालों को हाई बन लुक दिया है, एक्ट्रेस ने कानों में बड़े डेगलर्स भी पहने हुए है
सिल्वर शिमरी साड़ी में जाह्नवी कपूर का लुक भी काफी क्लासी लग रहा है, उन्होंने आउटफिट के साथ मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है
लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने विंग्ड आईलाइनर के साथ न्यूड मेकअप किया है, साथ ही कानों में बड़े डेगलर्स पहनें हुए नज़र आ रही हैं, जाह्नवी ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है
शिल्पा शेट्टी ने सिल्वर शिमरी साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज़ है, जो पीछे से बैकलेस है, आउटफीट में फ्रंट स्लिट की डिटेलिंग हैं
जो लुक को बोल्ड बना रही हैं, उन्होंने ग्लिटरी आई मेकअप किया है इसके अलावा खुले बालों के साथ कानों में इयरिंग्स जच रहा है
इस खूबसूरत पिंक शिमरी साड़ी में करीना कपूर खान बेहद हॉट लग रही है, आउटफिट के साथ उन्होंने सिल्वर स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज़ पहना है और बालों को खुला रखा है
लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है, साथ ही गले में लेयर्ड नेकपीस पहना है, जो लुक को निखार रहा है
इस फोटो में रकुल प्रीत सिंह ने सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है
उन्होंने डेगलर्स के साथ बालों में हाई बन बनाया है, मेकअप की बात करें, तो उन्होंने मेकअप बिल्कुल लाइट रखा है, लेकिन, आप चाहे तो ऐसे आउटफिट के साथ बाल खुला रख सकती हैं