Shimmer Saree Looks: दिवाली पर इन अभिनेत्रियों के शिमरी साड़ी लुक्स करें रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shimmer Saree Looks: दिवाली पर इन अभिनेत्रियों के शिमरी साड़ी लुक्स करें रीक्रिएट

2813486241251460968251204148129132980512380n

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस फोटो में गोल्डन और ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी पहनी है, जो उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान कैरी किया था

281151578742471013544851438677043235332575n

दीपिका का यह लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था, इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है

281256165313965967575420324982602841111284n

लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है और बालों को हाई बन लुक दिया है, एक्ट्रेस ने कानों में बड़े डेगलर्स भी पहने हुए है

3124100091112248784454813636522791410218025n

सिल्वर शिमरी साड़ी में जाह्नवी कपूर का लुक भी काफी क्लासी लग रहा है, उन्होंने आउटफिट के साथ मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है

3123848608391150872427888697419083978623725n

लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने विंग्ड आईलाइनर के साथ न्यूड मेकअप किया है, साथ ही कानों में बड़े डेगलर्स पहनें हुए नज़र आ रही हैं, जाह्नवी ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है

33042277033722694963656779087683992314293763n

शिल्पा शेट्टी ने सिल्वर शिमरी साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज़ है, जो पीछे से बैकलेस है, आउटफीट में फ्रंट स्लिट की डिटेलिंग हैं

3305376741200315476646061130886016669812887n

जो लुक को बोल्ड बना रही हैं, उन्होंने ग्लिटरी आई मेकअप किया है इसके अलावा खुले बालों के साथ कानों में इयरिंग्स जच रहा है

655914391087099136562372954271156235530780n

इस खूबसूरत पिंक शिमरी साड़ी में करीना कपूर खान बेहद हॉट लग रही है, आउटफिट के साथ उन्होंने सिल्वर स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज़ पहना है और बालों को खुला रखा है

661614703547557652062148108432905548631284n

लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है, साथ ही गले में लेयर्ड नेकपीस पहना है, जो लुक को निखार रहा है

3806667477456031942468994470177221173877909n

इस फोटो में रकुल प्रीत सिंह ने सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है

3806666237456032242468962999973782955711780n

उन्होंने डेगलर्स के साथ बालों में हाई बन बनाया है, मेकअप की बात करें, तो उन्होंने मेकअप बिल्कुल लाइट रखा है, लेकिन, आप चाहे तो ऐसे आउटफिट के साथ बाल खुला रख सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।