Malaika Arora नहीं Mahesh Babu की साली को ऑफर हुआ था 'छैया छैया', इस वजह से हुई थीं रिजेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika Arora नहीं Mahesh Babu की साली को ऑफर हुआ था ‘छैया छैया’, इस वजह से हुई थीं रिजेक्ट

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने इस बात का खुलासा किया है कि वह फेमस गाने

शाहरुख खान की फिल्म दिल से का आइकॉनिक सॉन्ग ‘छैंया छैंया’ से अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को अलग पहचान मिली थी। यह गाना फिल्म में किंग खान और मलाइका अरोड़ा पर फरमाया गया था। गाने में चलती ट्रेन पर मलाइका अरोड़ा के डांस ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था और यही वजह है कि जब भी इस गाने का जिक्र होता है तो मलाइका अरोड़ा का नाम सबसे पहले लोगों की जुबान पर आ जाता है। 
1670324237 296397974 472820214215739 2638872985689677168 n
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए मलाइका पहली पसंद नहीं थीं। हाल ही में फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने खुलासा किया था कि मलाइका अरोड़ा से पहले ‘छैंया छैंया’ के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और शिल्पा शिरोडकर और कुछ अभिनेत्रियों को अप्रोच किया गया था। वहीं फराह खान के खुलासे के बाद 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने खुलासा किया है कि क्यों वो इस गाने के लिए रिजेक्ट हुई थी।
1670324254 273655319 703279214171843 7033452389769344601 n
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि मलाइका अरोड़ा से पहले ‘छैंया छैंया’ गाने के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था। इसी के साथ अदाकारा ने कहा, ‘छैंया छैंया’ के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था, लेकिन जाहिर तौर पर, उन्होंने सोचा कि मैं बहुत मोटी हूं, इसलिए उन्होंने इसे मलाइका को ऑफर किया। मुझे दुख होता है कि मुझे आइकॉनिक गाने पर डांस करने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है कि यह सब डेस्टिनी है।’ 
1670324296 shilpa shirodkar
इसी के साथ एक्ट्रेस ने किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के साथ डांस का मौका खोने को लेकर आगे बताया कि ‘शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका खोने से वह निराश थी। जाहिर है यह निराशाजनक था, लेकिन फिर मुझे शाहरुख के साथ ‘गज गामिनी’ में सिर्फ एक सीन के लिए स्क्रीन स्पेस शेयर करने का सौभाग्य मिला। इसलिए मेरा सपना सच हो गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।