शिल्पा शिंदे ने फेक आईडी बनाकर ट्वीट्स करने वालो को दी लीगल एक्शन लेने की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शिंदे ने फेक आईडी बनाकर ट्वीट्स करने वालो को दी लीगल एक्शन लेने की धमकी

बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे के नाम से कई सारे फर्जी ट्विटर अकाउंट बने हुए

सोशल मीडिया जहां आसानियाँ लाता है वही मुश्किले भी पैदा करता है। सेलेब्रिटीज के नाम से फेक एकाउंट्स अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है। इन फेक एकाउंट्स के ज़रिए कोई भी अफवाह फैलाना मुश्किल काम नहीं है। बिल्कुल ऐसा ही अब टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के साथ हो रहा है। 
1608021503 118522791 4391610890909916 3163252771649447916 n
बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे के नाम से भी कई सारे फर्जी ट्विटर अकाउंट बने हुए हैं और बिग बॉस को लेकर उनके नाम से कई फर्जी ट्वीट किए जा रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया है। 
1608021518 118403454 362539625119250 924559485807421941 n
उन्होंने फेक अकाउंट वालों को समझाया है कि वो ये सब बंद कर दें वर्ना वो लीगल एक्शन भी ले सकती हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मैं बिग बॉस 14 फॉलो नहीं कर रही हूं और मैंने किसी भी कंटेस्टेंट के बारे में कोई भी इंटरव्यू नहीं दिया है। मेरा कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। ट्विटर पर मेरे नाम से बहुत सारी फेक आईडी बनी हुई हैं। मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूँ की इन फेक ट्वीट्स के आधार पर न्यूज़ पब्लिश ना करे। 
1608021674 screenshot 2
वीडियो में वो बोल रही हैं- मैं बिग बॉस नहीं देख रही और किसी कंटेस्टेंट के बारे में कुछ भी नहीं बोल रही। जो भी मेरे नाम को इस तरह से इस्तेमाल कर रहा है मैं उसके खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती हूं। प्लीज ऐसी नॉनसेंस ना करें। मुझे बिग बॉस के बारे में कुछ भी नहीं पता है।
1608021689 discover
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को लेकर रिएक्शन दिया था। हालांकि अब शिल्पा के इस वीडियो से ये साफ हो गया है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।