Asim Riaz के सपोर्ट में उतरीं Shilpa Shinde, 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुई लड़ाई का बताया सच, Shilpa Shinde Came Out In Support Of Asim Riaz, Told The Truth About The Fight In 'Khatron Ke Khiladi 14'
Girl in a jacket

Asim Riaz के सपोर्ट में उतरीं Shilpa Shinde, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में हुई लड़ाई का बताया सच

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ शुरू होती ही चर्चा में आ गया है। इस शो में रोहित शेट्टी सें पंगा लेने के बाद से कंटेस्टेंट रह चुके आसिम रियाज इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। वहीं पहले हफ्ते में ही हुए विवाद के कारण ये शो सुर्खियां बटोर रहा है। हमने Asim Riaz को लेकर ड्रामा होते देखा है। वह इस साल के सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक हैं और उनका अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ खतरनाक झगड़ा और होस्ट रोहित शेट्टी संग भी बहस देखने को मिली। इस बार शो में नजर आ रहे हैं सेलेब्रिटीज कंटेस्टेंट और रोहित शेट्टी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

  • ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ शुरू होती ही चर्चा में आ गया
  • इस शो में रोहित शेट्टी सें पंगा लेने के बाद से कंटेस्टेंट रह चुके आसिम रियाज इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं
  • इन सबके बीच शिल्पा शिंदे ने आसिम रियाज को सपोर्ट किया

आसिम रियाज को मिला शिल्पा शिंदे का सपोर्ट

इस साल शो की शूटिंग केपटाउन में नहीं बल्कि रोमानिया में हुई है। रियलिटी टीवी शो 27 जुलाई से ऑन-एयर हुआ और शो के पहले एपिसोड में ही धमाका देखने को मिला है। ‘खतरों के खिलाड़ी 14‘ इन दिनों रोहित शेट्टी और आसिम रियाज की लड़ाई के कारण विवाद में बना हुआ है। असीम ने पहले एपिसोड से ही बहुत सारा ड्रामा करना शुरू कर दिया है। हमने एक्टर को शो में स्टंट की आलोचना बी करेत देखा गया, जिसे वह पूरा नहीं कर पाए और रोहित शेट्टी चिढ़ गए। उन्होंने असीम से पूछा कि उसकी समस्या क्या है? वहीं जब अभिषेक कुमार ने उसे रोका तो असीम एने अपमानजनक बातें बोलना शुरू कर दिया। इन सबके बीच शिल्पा शिंदे ने आसिम रियाज को सपोर्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आसिम रियाज को परेशान किया

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में आसिम ने अभिषेक से लड़ाई की और उसने रोहित से ये तक कहा कि वह यहां पैसे के लिए नहीं आए है और इस शो की चर्चा उनकी वजह से हो रही है। इसके बाद रोहित ने आसिम को शो से बाहर करने का फैसला किया और एक्टर को शो छोड़ना पड़ा।  आसिम के भाई उमर रियाज के बाद अब ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की प्रतियोगी शिल्पा शिंदे ने शो में हुई लड़ाई की सच्चाई बताई है। उन्होंने जूम टीवी से बात की और कहा कि एक तरफ आसिम अकेला था और दूसरे लोग उसके खिलाफ एकजुट हो गए और उसे उकसाया क्योंकि वे उसके स्वभाव को जानते थे। ऐसे में इस स्थिति में कोई भी सही या गलत नहीं था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

असिम रियाज को किया गया था बुली!

शिल्पा ने आगे कहा- ‘यह बिग बॉस नहीं है…आपकी वहां दोस्ती हुई तो उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए. इसको खींचों मत रबड़ की तरह, स्टंट वाला शो है मुंह से झगड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है. तू-तू मैं-मैं हुई. जो असिम के फैंस नहीं है उन्होंने भी नोटिस किया कि उसको बुली किया, चीज को दबा सकते  थे. सब मिलकर एक इंसान पर हावी हो गए. मैं चुप थी और उसे भी चुप रहने के लिए कहा था. उसने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कब और कहां देख सकते हैं KKK 14?

आप इस शो को कलर्स चैनल और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। ये 27 जुलाई से शुरू हुआ है और आप इसे हर शनिवार और रविवार को रात साढ़े नौ बजे देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।