शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Children's Day स्पेशल वीडियो, वियान और शमिषा करते दिखे मस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Children’s Day स्पेशल वीडियो, वियान और शमिषा करते दिखे मस्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर अपने बच्चों की एक खूबसूरत वीडियो शेयर की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट बटोरती रहती हैं।
शिल्पा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव दिखाई देती हैं और उनकी हर फोटोज और वीडियोज पर
फैंस भी दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। शिल्पा अपनी फैमली के साथ बिताए प्यार भरे
पलों को भी फैंस के साथ साझा करने से पीछे नहीं रहती हैं। इस बार भी शिल्पा ने
चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर स्पेशल वीडियो शेयर
किया है जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

1668424781 312185028 806858573860608 2036543309181890006 n

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर एक वीडियो शेयर
किया है। क्लिप में उनके दोनों बच्चें आपस में मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में
शिल्पा के बेटे वियान और बेटी शमिषा कार्पेट पर लेटे हुए एक साथ खेल रहे हैं। शमिषा
मस्ती करते हुए बार-बार भाई के पेट पर चढ़ जाती है फिर देखने को मिलता है कि वो
वियान के सिर के पास जाकर उसके बालों को जोर-जोर से खींचने लगती हैं।

चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए अदाकारा ने बड़ा
की प्यारा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा
, ‘ये मुस्कान मुझे मोटिवेशन
देती है। मेरे जीवन में सबसे प्यारे स्ट्रेसबस्टर और एनर्जी-इन्फ्यूसर होने के लिए
इन दोनों का पर्याप्त शुक्रिया अदा नहीं कर सकती… यह वह रिमाइंडर हैं
, जो हमें अपने अंदर के बच्चे की याद दिलाते हैं। दुनिया में सनशाइन से भरे हर
छोटे बच्चे को बाल दिवस की शुभकामनाएं!

1668424878 95cdbd80 b85e 4b33 abbc 6425996df692

उनकी इस वीडियो पर कुछ ही समय में ढेर सारे व्यूज आ गए हैं। वहीं, 70 हजार के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं। इसके अलावा तमाम लोगों ने हार्ट और
लवली वाला इमोजी भी शेयर किया है। एक्ट्रेस की पोस्ट पर कई सारे सेलेब्स ने भी
कॉमेंट किया है। प्रीति जिंटा, उर्वशी रौतेला और सबा अली खान ने भी कॉमेंट पोस्ट
पर खूब प्यार लुटाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।