Shilpa Shetty के पति ने फिर छुपाया मीडिया से चेहरा, Raj Kundra के अजीब मास्क पर अटकी लोगों की नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shilpa Shetty के पति ने फिर छुपाया मीडिया से चेहरा, Raj Kundra के अजीब मास्क पर अटकी लोगों की नजर

एडल्ट फिल्म विवाद में फंसने के बाद राज कुंद्रा को जब भी मीडिया के सामने स्पॉट किया जाता

बॉलीवुड एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा लंबे वक्त से विवादों को झेल रहे है। एडल्ट
फिल्मों को लेकर राज कुंद्रा काफी सुर्खियों में आए थे और उन्हें जेल तक जाना पड़ा
था। इस विवाद के बाद से राज जब भी मीडिया
के सामने आते है तो उनका एक अनोखा और अतरंगी अंदाज ही देखने को मिलता है। हाल ही में
राज कुंद्रा एक अजीब सा मास्क पहने मीडिया के सामने स्पॉट किए गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
हो रहा है।

Trending news: Raj Kundra wore a full face mask to hide his face, Shilpa  Shetty laughed after seeing the look - Hindustan News Hub

राज कुंद्रा
पिछले ही साल एडल्ट फिल्में बनाने के मामले में बुरे फंस चुके है। इस मामले पर
राज पर आरोप लगा कि तमाम एक्ट्रेस से जबरजस्ती ऐसी फिल्मों में काम करने के लिए
मजबूर किया जाता था। इसके लिए राज कुंद्रा को गिरफ्तार भी किया गया था और
उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ गई थी। पूरे
2 महीने जेल में रहने के
बाद जमानत पर राज कुंद्रा जेल से बाहर आए थे।

सोशल मीडिया पर राज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राज कुंद्रा ब्लैक कलर की हुडी पहने नजर आ रहे हैं। राज के पूरे लुक में हर किसी का ध्यान उनके चेहरे की ओर जा रहा है जहां वो एक अजीब सा मास्क पहने मीडिया से अपना चेहरा छुपा रहे है। ऐसा पहली बार नहीं है कि राज इस अंदाज में मीडिया के सामने आए हो। 

Raj Kundra keeps his mask game strong; netizens ask him to collaborate with  Urfi Javed | Hindi Movie News - Times of India

इस विवाद में
फंसने के बाद राज कुंद्रा को जब भी मीडिया के सामने स्पॉट किया जाता है तो राज अपना
चेहरा छुपाते हुए नजर आते है। अपना चेहरा छुपाने के लिए राज हमेशा अलग अलग तरीकें
अपनाते है जो हमेशा चर्चा में बना रहता है। पब्लिक प्लेस में जाने के लिए राज
ज्यादातर अजीबोगरीब मास्क का इस्तेमाल करते है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जब राज को
मीडिया में स्पॉट किया गया।

1660122206 screenshot 1

1660122214 screenshot 2

1660122220 screenshot 3

राज कुंद्रा के
इस वीडियो पर लोग भी खूब कमेंट करके अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा
, ‘मुंह दिखाने लायक बचा ही नहीं इसका’ । वहीं दूसरे
यूजर ने लिखा,
यार ऐसा काम ही क्यों किया जो ऐसी नौबत आ गई’। एडल्ट फिल्म बनाने के मामले में फंसने के बाद से राज को जब भी
स्पॉट किया जाता है तो राज का अनोखा अंदाज ही देखने को मिलता है और लोग भी उन्हें
इस बात पर जमकर ट्रोल करते रहते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।