वाइट कलर की डीप नेक ड्रेस पहन ट्रोल हुई Shilpa Shetty, यूजर्स बोले- 'उर्फी का असर पड़ गया है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाइट कलर की डीप नेक ड्रेस पहन ट्रोल हुई Shilpa Shetty, यूजर्स बोले- ‘उर्फी का असर पड़ गया है’

बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस की लिस्ट मे शुमार रहने वाली शिल्पा शेट्टी को स्टडेड बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स में

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सबसे ज्यादा फिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं।  इसके साथ ही शिल्पा अपने फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। अक्सर शिल्पा अपने आउटफिट कलेक्शन को फ्लॉन्ट करती नजर आती रहती हैं और जमकर तारीफ भी पाती हैं। 
1677322600 312058098 3486672761605179 7626306964812716132 n
हाल ही में शिल्पा स्टार-स्टडेड बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स में स्पॉट की गई जहां उनका लुक देख सभी दंग रह गए। इस इवेंट में एक्ट्रेस ब्रालेस व्हाइट पैंटसूट में अपने हॉट क्लीवेज को दिखाती नजर आई। शिल्पा ने अपनी टोंड बॉडी को एक शानदार नेकलाइन में प्रेजेंट किया था जिसके बाद फैंस उनकी ब्यूटी पर फिदा ही हो गए। 
1677322482 untitled project (28)
जहां एक ओर बॉलीवुड से लेकर शिल्पा के फैंस तक लोग शिल्पा की फिटनेस और उनकी ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थकते हैं तो वहीं कुछ नेटिज़न्स एक्ट्रेस को ट्रोल भी करते नज़र आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो शिल्पा के इवेंट के दौरान के लुक की तुलना इंटरनेट सेंसेशन साथ ही फैशन इंफ्ल्यूंसर उर्फी जावेद से भी कर डाली। 
1677322296 untitled project (27)
बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा इस वीडियो  में ‘धड़कन’ एक्ट्रेस को शटरबग्स के लिए हैप्पी पोज देते हुए देखा जा सकता है जिसमे शिल्पा के लुक की कबिलिये तारीफ भी हैं। और इसी दौरान ही शिल्पा ने अपने इस आउटफिट को मैचिंग चिकनकारी जैकेट और फॉर्मल पैंट के साथ पेयर किया था और सटल मेकअप, शाइनी लिपस्टिक के साथ अपने लुक को और बेहतर बनाया बनाने के लिए इन सब चीज़ो को मैच कर केरी किया था। 
शिल्पा के लुक उर्फी से किया जा रहा हैं कम्पेयर 
1677322683 untitled project (29)
जी हाँ…! शिल्पा के इस लुक को फैशन इन्फ्लूंसेर उर्फी जावेद से कम्पेयर किया जा रहा हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के लुक की तुलना उर्फी से करते हुए एक नेटिजन ने कमेंट कर लिखा, “उर्फी का प्रभाव पड़ गया.” एक और ने लिखा, “ये भी उर्फी बन रही है.”

शिल्पा शेट्टी वर्क फ्रंट

शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात की जाये तो, शिल्पा को आखिरी बार फिल्म निर्देशक सब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निकम्मा’ में देखा गया था। और अब जल्द ही शिल्पा, रोहित शेट्टी की अपकमिंग अमेज़ॉन प्राइम वीडियो वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखने को मिलने वाली हैं। काफी एक्ट्रेस की तरहशिल्पा भी अब जल्द ही इस शो से अपना डीजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं। और इतना ही नहीं बल्कि इसी सीरीज में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और विवेक ओबेरॉय भी अहम रोल में नज़र आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।