'शिल्पा शेट्टी' के साथ फ़्लर्ट करना पड़ा मामाजी को भारी, मिली ये बड़ी सजा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘शिल्पा शेट्टी’ के साथ फ़्लर्ट करना पड़ा मामाजी को भारी, मिली ये बड़ी सजा !

NULL

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो सुपर डांसर के बारे में तो आपने सुना ही होगा, पहले सीजन के हिट रहने के बाद इस बार का सीजन भी खूब टीआरपी बटोर रहा था पर एक ऐसी खबर आयी है जिससे एक शो के फैंस को मायूसी हो सकती है।

paritoshबताया जा रहा है की इस शो के मशहूर एंकर परितोष उर्फ मामा जी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकों शो से निकलने के पीछे शिल्पा शेट्टी बड़ी वजह बन कर सामने आयी है। आपको बता दें की परितोष अपने कॉमेडी अंदाज में शो के दुसरे एंकर ऋत्विक के साथ शो में चार चाँद लगाए रहते थे।

paritosh and ritvikआखिर ऐसा क्या हुआ की शिल्पा शेट्टी उनसे इतनी नाराज हो गयी की शो से ही निकलवा दिया। आईये जानते है क्या है पूरा मामला। खबरों की मानें तो उन्होंने सुपर डांसर की जज और एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की।

shilpa shettyबताया जाता है कि इससे पहले भी वह लोगों के बीच अपने अंदाज में एेसा किया करते थे। लेकिन जब फ्लर्ट की बात बहुत ज्यादा बढ़ गईं तो नामी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी उनसे काफी ज्यादा नाराज हो गईं। ये भी कहा जा रहा है की शिल्पा ने उन्हें कई बार रोकने की कोशिश की पर परितोष शिल्पा के गुस्से को नजरअंदाज करते रहे।

shilpa shettyशिल्पा के मुताबिक उनके ससुराल वाले इस शो को देखते हैं और इस वजह से उन्हें ये सब पसंद नहीं हैं। इस वाक्या के चलते मामा जा को शो के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद अब उनकी जगह राघव को मिली हैं।

shilpa shettyराघव इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में चर्चित एंकर में से एक है और कई रियलिटी जैसे डांस प्लस और राइजिंग स्टार में एंकरिंग कर चुके है। उनका अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

Raghav Juyalशायद इसी के चलते शिल्पा शेट्टी और सुपर डांसर के आयोजकों ने राघव को चुनने में ज्यादा देर नहीं लगायी। अब देखना होगा की राघव यहाँ क्या जलवा दिखते है पर इतना जरूर है की शो के फैंस मामा जी को मिस जरूर करेंगे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।