शिल्पा शेट्टी ने बर्थडे पर दिखाया ब्लैक ग्लैमरस लुक, कैमरे की लाइट पड़ते ही हो गईं ऊप्स मोमेंट का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी ने बर्थडे पर दिखाया ब्लैक ग्लैमरस लुक, कैमरे की लाइट पड़ते ही हो गईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

शिल्पा शेट्टी ने बीते दिन अपना 47वां बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया। पार्टी करने अपने रेस्त्रां पहुंची शिल्पा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बीते दिन अपना 47वां बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया है। शिल्पा के दोस्तों और परिवार वालों ने भी इस दिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। पार्टी करने अपने रेस्त्रां पहुंची शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी के साथ केक काटा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। तो वहीं शिल्पा शेट्टी का इस खास मौके पर स्टाइल भी बेहद ही खास था, जिसमें वो काफी स्टाइलिश लुक में दिखीं। लेकिन उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं हैं।
1654773183 271987086 751212682948337 5405119586697254610 n
आपको बता दें, एक पैपराज़ी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शिल्पा के बर्थडे पार्टी के दौरान के वीडियो शेयर किए है। एक वीडियो में शिल्पा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नज़र आ रही हैं। अपनी पार्टी में शिल्पा ने ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस पहनी हुई थी, जो उनके फिगर को बेहद ही खूबसूरती से निखार रही थी। लेकिन कैमरे की लाइट ने सारा मामला बिगाड़ दिया। और जैसे ही कैमरे की लाइट शिल्पा पर पड़ी उनकी खूबसूरत सी ड्रेस ट्रांसपैरेंट हो गई। शायद इस बात का अंदाजा शिल्पा को भी नहीं था।
1654773198 286737786 5123475611101748 1915337069104514867 n
बता दे, पार्टी करने रेस्त्रां पहुंची शिल्पा शेट्टी की फोटोज़ पैपराज़ी ने जमकर खींची। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं है। जिसमे शिल्पा शेट्टी ब्लैक कलर स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस में रेडी थीं। मिड लेंथ ड्रेस पर रश्ड डिजाइन बनी थी।

वहीं स्केवअर शेप नेकलाइन के साथ ही स्पैगेटी स्लीव इसे हॉट लुक दे रही थी। लेकिन पोज़ देते हुए शिल्पा शेट्टी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट कर शिल्पा को ट्रोल कर रहें हैं। बता दें, टीवी रिएलिटी शो में जज की भूमिका में शिल्पा अक्सर छोटे पर्दे पर दिखती हैं। जिसमें उनका ड्रेसिंग सेंस काफी शानदार दिखता है।

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द फिल्म ‘निकम्मा’ में नज़र आएंगी। साथ ही इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी दिखाई देंगी। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की वो पहली फीमेल कॉप बनी हैं। इस वेब सीरीज में शिल्पा शेट्टी के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। इस शो से रोहित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना धमाल मचाने आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।