फिल्म के सेट पर ठंड से कांपती दिखी शिल्पा शेट्टी, निर्देशक को फटकार लगाते हुए कहा - 'निकम्मा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म के सेट पर ठंड से कांपती दिखी शिल्पा शेट्टी, निर्देशक को फटकार लगाते हुए कहा – ‘निकम्मा’

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहनी वाली अभिनेत्रियों में से एक है। आये दिन

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहनी वाली अभिनेत्रियों में से एक है। आये दिन शिल्पा फिटनेस और डांस वीडियो शेयर करती रहती है। शिल्पा शेट्टी इन दिनों फिल्म निकम्मा की शूटिंग कर रही है और उन्होंने फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
1575197329 71228343 217078452611777 7581127235297338761 n
इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान को फटकार लगाती नजर आ रही है और ठण्ड में कांपती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो  जा सकता है कि फिल्म के निर्देशक शिल्पा के साथ ही बैठे हुए है और शिल्पा अपने वीडियो में ठंड की शिकायत करती नजर आ रही है। 
1575197335 74694912 446393836058948 9080757802091082935 n
अपने वीडियो में शिल्पा कह रही है , ’15 डिग्री सेल्सियस का तापमान है। इन्होंने स्वेटर पहना हुआ है और मुझे केवल कॉटन की साड़ी दे रखी है। निकम्मा।’ शिल्पा इस वीडियो में एक कम्बल लपेटे हुए नजर आ रही है। 
1575197346 75545995 245979269699483 1212013773856483252 n
बता दें ये वीडियो शिल्पा ने मस्ती करते हुए बनाया है और वो निर्देशक को डांट नहीं रही है। फिल्म के सेट में मजाक के मूड में लग रही शिल्पा शेट्टी की बात सुनकर फिल्म के निर्देशक भी मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है। 

फिल्म निकम्मा में शिल्पा शेट्टी के साथ अभिमन्यु दासानी और यूट्यूब स्टार शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका में है।  ये फिल्म साल 2020 में रिलीज़ होगी। शिल्पा इस फिल्म से करीब 13 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही है। शिल्पा ने भले ही फिल्मों से किनारा कर लिया हो पर वो टीवी रियलिटी शो में बतौर जज नजर आती रही है। 
1575197354 73213736 1407963709351676 1309185516120193360 n
बीते दिनों शिल्पा शेट्टी से सवाल किया गया था कि उनके बॉलीवुड को अलविदा कहने के पीछे क्या कारण था और इस सवाल के जवाब में शिल्पा का कहना था, ‘मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा पहले भी रही हूं और अभी भी मैं इसका हिस्सा हूं।’ 
1575197361 71789888 2394467690806813 2254998220494493182 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।