मां की सर्जरी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया दिल का हाल, हॉस्पिटल के बेड से शेयर की मां की तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां की सर्जरी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया दिल का हाल, हॉस्पिटल के बेड से शेयर की मां की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अब कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पर अपने फैंस के

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अब कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पर अपने फैंस के साथ एक ज़रूरी जानकारी शेयर की है। ये अपडेट उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा है। एक्ट्रेस के हालिया पोस्ट में उनके भावनाएं देखने को मिली। एक्ट्रेस का ये पोस्ट डेडिकेटेड है उनके मां को जो इस वक्त मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं। 
1678962497 332772197 1369306303887576 5255506916318357843 n
दरअसल, अब शिल्पा शेट्टी ने रिवील किया है कि उनकी मां की हाल ही में सर्जरी हुई है। इस दौरान उन्होंने अपनी मां की हॉस्पिटल के बेड से एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वो हॉस्पिटल के कपड़ो में लेते हुए मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं। वो एक डॉक्टर के साथ इस हालत में भी कैमरा के लिए पोज़ कर रही हैं। 
1678962875 shilpa shetty birthday 10 1
वहीं, अब शिल्पा ने अपनी मां को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया है। इसे देखकर फैंस की भी आंखें नम हो गईं। इसके वसाथ ही एक्ट्रेस ने अपनी मां के लिए फैंस से दुआ करने की गुजारिश भी की है। दरअसल, ये समय शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल है, खासकर उनकी मां के लिए जो फिलहाल सर्जरी से गुज़री हैं।

ऐसे में इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पेरेंट्स की सर्जरी होते हुए देखना ये बच्चों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता। लेकिन, अगर कुछ है जिसमें मैं अपनी मां के साथ बराबरी करना चाहती हूं तो ये उनकी हिम्मत और उनकी लड़ाई की भावना है। पिछले कुछ दिन उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। लेकिन, मेरे हीरो और मेरे हीरो के हीरो ने दिन बचा लिया!’

शिल्पा ने आगे लिखा, ‘डॉक्टर राजीव भागवत, मां की सर्जरी से पहले, उसके दौरान और बाद में इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। नानावटी में डॉक्टरों और कर्मचारियों को उनके निरंतर समर्थन और देखभाल के लिए एक आभारी हृदय से धन्यवाद। प्लीज मां को तब तक अपनी प्रार्थनाओं में रखें, जब तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, मेरी प्यारी #InstaFam प्रार्थनाएं चमत्कार करती हैं।’ अब शिल्पा की इस पोस्ट के बाद फैंस भी उनकी मां के लिए दुआएं कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।