शिल्पा शेट्टी ने अपनी कमबैक मूवी 'निकम्मा' का फर्स्ट लुक किया शेयर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी ने अपनी कमबैक मूवी ‘निकम्मा’ का फर्स्ट लुक किया शेयर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी काफी लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाए हुए है। लेकिन अब

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी काफी लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाए हुए है। लेकिन अब अभिनेत्री पूरे 13 साल के बाद फिल्मों में वापसी करती हुई दिखाई दे रही हैं। जी हां शिल्पा शेट्टी फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है। 
1576570501 66692699 364933761103769 5954896151412370420 n
शिल्पा शेट्टी की यह फिल्म अगले साल जून के महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म में शिल्पा के अलावा अभिमन्यु दसानी और शिरले सेटिया भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
1576570508 67599850 117391402680322 2539117233277245285 n
फिल्म निकम्मा 5 जून 2020 को रिलीज होने वाली है। अभिमन्यु दसानी,शिरले सेटिया और शिल्पा शेट्टी फिल्म की स्टार कास्ट हैं। फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है,जबकि फिल्म निकम्मा को सोनी पिक्चर्स और शब्बीर खान फिल्मस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
1576570320 shilpa
फिल्म से अपने 13 साल लंबे ब्रेक पर शिल्पा शेट्टी का कहना था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और भले ही में कहीं भी रहूं मैं हमेशा इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहूंगी। जब आप लाइमलाइट को मिस करते हैं तब आपको फिल्म इंडस्ट्री की याद आती है। तब आपको अचानक से महसूस होता है कि आप कुछ हार रहे हैं और लोग आपको भूल रहे हैं। मैंने ऐसा कभी भी महसूस नहीं किया है क्योंकि मैं लगातार टीवी पर काम करती आ रही हूं और फिल्मों से दूरी मैंने अपनी मर्जी से बनाई थी।

शिल्पा ने इन्स्टाग्राम पर ये फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘ये अनाउंस करते हुए सुपर एक्साइटेड हूँ कि निकम्मा 5 जून 2020 को रिलीज़ हो रही है। @sabbir24X7, @abhimanyud और @ShirleySetia के साथ काम करने का एक्सपीरियंस ज़बरदस्त रहा। और अब मैं आप लोगों के ये फिल्म देखने का इंतज़ार नहीं कर पा रही हूँ! डेट मार्क कर लीजिए! मिलते हैं सिनेमा हॉल्स में। 
1576576898 70965763 396331664395134 6766515050345825686 n
वहीं अपनी फिल्म इंडस्ट्री के  सफर पर शिल्पा शेट्टी का कहना था कि एक्टर बनना मेरे लिए लक बाए चांस था। मैं 15 साल की थी और इस दौरान मैं एक इवेंट पर गई थी। यहां पर एक शख्स ने मेरे साथ फोटो क्लिक की। अगले दिन वो फोटो शो के सेट पर थी और तभी से मैंने काम करना शुरू कर दिया था। 
1576570360 73420555 141760847115108 5053420520972864111 n
फिल्म निकम्मा को लेकर शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह भी कहा था कि इसमें उनका रोल काफी ज्यादा अलग सा है और दर्शकों ने भी उन्हें इससे पहले ऐसे अवतार में नहीं देखा होगा। वैसे देखा जाए तो इतने लंबे समय के बाद शिल्पा को दोबारा ऐसे फिल्मों में देखना उनके फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी होगी। गौरतलब है कि 90 के दशक के दौर में शिल्पा शेट्टी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। 
1576570386 72713226 540124556789816 1637762768548254139 n
 बता दें कि बेशक शिल्पा शेट्टी ने इतने लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी,लेकिन वह टीवी के मशहूर शो सुपर डांसर से लेकर नच बलिए जैसे रिएलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। शिल्पा अपनी फिटनेस की वजह से लेकर आए दिन छाई रहती हैं। शिल्पा बॉलीवुड की फिल्मों धड़कन,बाजीगर,लाइन इन ए मेट्रो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।