बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। 90s की सबसे हिट एक्ट्रेस होने के बाद आज भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। वो आज भी उतनी ही यंग दिखती हैं जितनी अपने करियर की शुरुवात में दिखती थीं। वहीं, उनकी ये कभी न ढलने वाली खूबसूरती उनके सोशल मीडिया अकाउंट की शोभा बढ़ाती है।
आए दिन शिल्पा शेट्टी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी हसीन तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में एक बार फिर शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसके बाद सबकी नज़रें उसी पर अटक गई। 48 साल की शिल्पा ने अपनी इस तस्वीर से आज की एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, अब शिल्पा शेट्टी ने बिकनी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर ने अब इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा। शिल्पा शेट्टी को भद्दे कमेंट्स भी मिल रहे हैं। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये बिकिनी फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
एक ट्रोल ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘संस्कृति बिगड़ दी ये कपडा दिखा कर।’ तो एक शख्स बोला, ‘हम जानते हैं कि आपका फिगर बहुत अच्छा है लेकिन बॉडी मत दिखाइए यार, कल्चर खराब मत कीजिए।’ तो किसी ने शिल्पा शेट्टी के पोस्ट पर कमेंट किया, ‘राज कुंद्रा के नए वीडियो की मेन लीड।’
अब कुछ इसी तरह के ताने ओर कमैंट्स शिल्पा शेट्टी को सुनने पड़ रहे हैं। वहीं, बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो शिल्पा शेट्टी ने 2014 में फिल्म हंगामा 2 के बाद 2021 में निकम्मा के साथ अपना कमबैक किया था। हालांकि ये दोनों ही फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं। मगर इसके बाद अब शिल्पा शेट्टी, रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी।