बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों का एक क्यूट सा वीडियो भाई-दूज मनाते हुए साझा किया है। शिल्पा शेट्टी बेटे वियान और बेटी समीशा संग इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं। शिल्पा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है और लिखा है कि पहला भाई-दूज उनके बच्चों का है।
यह भाई-दूज वियान और समीशा का है पहला
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ये दोनों मेरे दिल के दो टुकड़े हैं। वियान राज और समीशा अपना पहला भाई-दूज सेलिब्रेट कर रहे हैं। शिल्पा ने आगे यह लिखा कि वह इस बात के लिए शुक्रगुजार हमेशा रहेंगी कि एक छोटी बहन का सपना उनके बेटे का पूरा हो गया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपने भाई वियान की आरती समीशा मां के साथ उतारती नजर आ रही हैं। उसके बाद वियान की गोद में समीशा को शिल्पा देने की कोशिश भी करती दिख रही हैं। वियान और समीशा का यह क्यूट वीडियो बहुत ही प्यारा है।
दिवाली के मौके शिल्पा ने बनाई बेटे संग रंगोली
शिल्पा शेट्टी ने परिवार संग ऐसे की थी दिवाली पूजा
बेटी समीशा का जन्म हुआ इसी साल फरवरी में
अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ अपनी जिंदगी की हर खुशी शिल्पा शेट्टी शेयर करती है। शिल्पा की बेटी समीशा का जब इसी साल फरवरी में जन्म हुआ तो उन्होंने फैन्स को यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करके बताई। अक्सर ही समीशा की तस्वीरें और वीडियो शिल्पा साझा करती रहती हैं।