सुपर डांसर पर वापस लौटीं शिल्पा शेट्टी के छलके आंसू , कहा- पति के बाद औरतों को लड़ना पड़ता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपर डांसर पर वापस लौटीं शिल्पा शेट्टी के छलके आंसू , कहा- पति के बाद औरतों को लड़ना पड़ता है

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में बीते कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में बीते कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, दरअसल, अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में जब से उनके पति राजकुंद्रा जेल गए है , तब से उन्होंने सब चीजों से दूरी बना ली है। लेकिन एक बार फिर एक्ट्रेस ने वापसी की है। शिल्पा शेट्टी एक बार फिर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ के मंच पर परफॉर्मेंस जज करने के लिए पहुंची हैं और यहां वापस आकर वो काफी इमोशनल नजर आई।
1629544087 6
हाल ही में सुपर डांसर 4 का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें वो बताती हुई नजर आ रही हैं कि किस तरह एक आदमी के चले जाने के बाद एक औरत को लड़ना पड़ता है। दरअसल शो पर एक कंटेस्टेंट का परफॉर्मेंस चल रहा था, जिसमें वो रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती हुई नजर आ रही थी।  
1629544096 5
एक्ट्रेस ने जाहिर की दिल की बात
अंशिका का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने के बाद शिल्पा शेट्टी के कहा, महिलाओं को अभी भी अपने अपने पति के बाद अपने अधिकारों, अस्तित्व (आइडेंटी ) और बच्चों के लिए लड़ना पड़ा है।  जब-जब मैं रानीलक्ष्मी बाई की महान गाथा, उनके त्याग और साहस के बारें में सुनती हूं तो  मुझे ऐसा लगता है कि समाज का चेहरा दिखता है।  रानी लक्ष्मी बाई की गाथा हम महिलाओं को लड़ने की शक्ति देती है। असल मायने में झांसी की रानी सुपरवुमन थीं, जिन्होंने अपनी जिंदगी भर लड़ाई लड़ी।   

शिल्पा आगे कहती हैं यह वास्तविकता ही हमारा इतिहास है।  मुझे इस बात का गर्व है कि मैं ऐसे देश से हूं जहां इतनी बहादुर महिला ने लड़ाई लड़ी।  मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। चाहे कैसी भी स्थिति हो हम औरतों में वो पावर है, जिससे हम हर मुश्किल का सामने कर सकते हैं। हम लड़ सकते हैं हर उस औरत के लिए जो अपने हक के लिए लड़ती है, उन सभी को आज मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।    
1629544105 untitled
शिल्पा ने शो से लिया था ब्रेक…
गौरतलब है, शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों राज कुंद्रा पर पोर्न केस में लगे आरोपों की वजह से चर्चा का विषय बनी रही। इस विवाद के दौरान एक्ट्रेस ‘सुपर डांसर 4’ से ब्रेक लिया था, जिसके बाद वो  जज के तौर पर नजर आ रही थीं और उन्हें दर्शक काफी पसंद भी कर रहे थे। हालांकि शिल्पा ने दोबारा शो में वापसी कर ली है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।