‘Bigg Boss 16’ में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की हो सकती है एंट्री, इन राजों से उठ सकता है पर्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Bigg Boss 16’ में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की हो सकती है एंट्री, इन राजों से उठ सकता है पर्दा

कलर्स चैनल का मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगों के

कलर्स चैनल का मोस्ट
पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’
जल्द ही अपने नए
सीजन के साथ लोगों के एक्साइटमेंट लेवल को और भी बढ़ाने के लिए आ रहा है। ‘बिग बॉस
16’ की अनाउंसमेंट जबसे हुई है, तबसे ही शो को लेकर काफी बज बना हुआ है। शो में कौन
कौन से कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनने वाले है
, इस पर भी सबकी निगाहें अटकी हुई है। धीरे धीरे तमाम नामों की चर्चा भी हो रही
है। इसी दौरान अब एक ऐसे नाम की चर्चा हो रही है, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट लेवल
को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

1662532696 article image

मीडिया रिपोर्ट
की मानें तो, ‘बिग बॉस
16′ के मेकर्स
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अप्रोच कर रहे है।
इसके बाद से ही अब यह खबर आने लगी है कि ‘बिग बॉस
16′ में राज कुंद्रा नजर आ
सकते है। अगर ये खबर सच हुई तो, शो को देखना लोगों के लिए और भी ज्यादा दिलचस्प
होगा  क्योंकि राज कुंद्रा का नाम बीते साल अश्लील वीडियो के मामले में
सामने आ चुका है। राज कुंद्रा की जिदंगी कई सारे विवादों में घिर गई थी, जिसके बाद
उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ गई थी।

‘बिग बॉस 16′ के मेकर्स ने तो राज कुंद्रा को शो का हिस्सा
बनने के लिए अप्रोच कर लिया है,लेकिन अब राज कु्ंद्रा शो में नजर आएंगे या नहीं
इसको लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।  शो के मेकर्स इस सीजन को हर हाल में
इंटरऐस्टिंग बनाने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते है। इससे पहले भी कई नाम
सामने आ चुके है, लेकिन अब राज कुंद्रा का नाम सामने आने के बाद हर कोई चाह रहा है
कि वो इस शो का हिस्सा बने ।

बता दे कि शिल्पा
शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले साल अश्लील वीडियो के मामले में इस कदर बुरी तरह
से फंस गए थे कि उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ गई थी। कई महीनों तक जेल में रहने
के बाद राज जेल से रिहा हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, राज पर अभी भी कई सारे
मुकदमे चल रहे हैं। ऐसे में राज अब ‘बिग बॉस’ जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो का हिस्सा
बनते है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

1662532663 2320347326 big boss 16 salman khan bb16 promo latest update bb16 video

‘बिग बॉस 16’ का
आगाज 8 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर होने जा रहा है। शो की पहली झलक भी  लोगों के सामने आ गई है। इस बार के सीजन में
एक्वा थीम देखने के मिलने वाली है। शो के लिए कई सारे नाम सामने आने के बाद अब हर
किसी को इस शो के शुरू होने का इंतजार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।