Shilpa Shetty ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन करते हुए शेयर की वीडियो कहा,यह एक मिनी वेडिंग.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shilpa Shetty ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन करते हुए शेयर की वीडियो कहा,यह एक मिनी वेडिंग..

बॉलीवुड की सबसे फिट और कहे तो सबसे क्यूट सेलेब्रटी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी नन्ही ही परी

बॉलीवुड की सबसे फिट और कहे तो सबसे क्यूट सेलेब्रटी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी नन्ही ही परी का जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया बता दे, कोरोना के चलते शिल्पा अपनी बेटी का पिछले दो सालों  से जन्मदिन नहीं मन पा रही थी। अब जब देश और दुनिया में महामारी का प्रोकोप कम हो गया है तो ऐसे में हर कोई सेलिब्रेशन कर रहा है जिनमे बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हट रहे है।
1676886110 330499293 1523663531465844 4696110509148288899 n
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपनी लाड़ली बेटी समीक्षा शेट्टी कुंद्रा का जन्मदिन बेहद शानदार तरीके से मनाया है जिसमे बॉलीवुड के तमान सितारे अपने बच्चो के साथ दिखाई दिए। शिल्पा ने अपनी बेटी का बर्थडे पेप्पा पिग थीम्ड के साथ सेलिब्रेट किया था, वही शिल्पा ने अपनी बेटी के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर की है जिसमे, शिल्पा की प्रिंसेस समीशा अपने भाई वियान और दूसरे बच्चों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं
1676886155 315231748 540825271196607 8022244306633272168 n
वहीं नन्ही समीशा ने फुल फोटो पोज़ देते हुए शानदार तस्वीरें क्लीक कराई है साथ ही अपने पापा राज कुंद्रा और मौसी शमिता शेट्टी के साथ भी बर्थडे गर्ल ने कई तस्वीरें क्लिक कराई। बता दें, कि समीशा के बर्थडे में फिल्म मेकर करण जौहर अपने दोनों बच्चों रूही और यश के साथ पहुंचे थे। वहीं तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ आए थे। इस दौरान ईशा देओल, निकेतन धीर और रानी मुखर्जी वहा स्पॉट किए गए।
1676886190 314170164 531758254991577 6321096146558742944 n
बता दे बेटी के बर्थडे की एक वीडियो शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि- जब आप अपनी बेटी के लिए पहली बार बर्थडे पार्टी करते हैं जो 3 साल की है यह एक मिनी वेडिंग बन जाती है और जब ऐसा होता है तो आपको मदद की ज़रूरत होती है! बहुत बहुत धन्यवाद, दीपाली पोरवाल और रोसड़ा सब कुछ एक टी तक प्लान करने और मेरी लाइफ को आसान बनाने के लिए!”

बता दे शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों  से बेहद प्यार करती है साथ ही उनके साथ अपना प्यार और बांड शेयर करते हुए शिल्पा कभी पीछे नहीं हटती है, वहीं शिल्पा ने सरोगेसी के जरिए दूसरी बार मा बनने का फैसला इसलिए लिया था जिससे उनका बेटा अकेले ना रहे जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।