शिल्पा शेट्टी ने सालों बाद बताई अपने और सलमान खान के रिश्ते की सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी ने सालों बाद बताई अपने और सलमान खान के रिश्ते की सच्चाई

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हों लेकिन इसके

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हों लेकिन इसके बाद भी उनके स्टारम में जरा भी कमी नहीं आई है। वह हमेशा रिएलिटी शोज का हिस्सा बनी रहती हैं। वहीं राज कुंद्रा से शादी करने के बाद शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती में ओर चार चांद लग गए हैं।

shilpa shetty 2 1538646399 rend 1 1

फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए शिल्पा शेट्टी का नाम कई बड़े सितारों के साथ जुड़ चुका है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम सबसे आगे है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी का नाम एक समय में सलमान खाने के साथ भी जोड़ा गया था।Screenshot 1 9

शिल्पा और सलमान ने ‘औजार’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘गर्व, ‘शादी कर के फंस गया यार’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। कहा जाता है कि उस दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। लेकिन हाल में डैकन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने सारी खबरों से  किया पर्दा फाश।

Screenshot 3 4

शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान खोला राज

हाल में शिल्पा ने ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार सलमान आधी रात को उनके घर पर आए थे। इस दौरान अगर वह सोई हुई होती थीं तो सलमान उनके पिता के साथ एक या दो ड्रिंक लेते थे। शिल्पा ने कहा, ‘हम लोग ऐसे कभी डेट पर नहीं गए।

salman shilpa 1538646391 rend 1 1

उन दिनों ऐक्टर्स आपस में बहुत अच्छे रिश्ते रखते थे। सलमान बहुत शांत, केयर करने वाले और डाउन टू अर्थ व्यक्ति हैं। मुझे याद है कि जब मेरे पिता गुजर गए तो सलमान मेरे घर पर आए थे और सीधे बार टेबल पर चले गए। वहां वह अपना सिर नीचे रखकर रोने लगे थे।

https://www.instagram.com/p/BlkMp2hBAOS/?utm_source=ig_embed

शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि….

मुझे आज भी ये भी याद है कि जब मेरे डैड की डेथ हुई थी तो सलमान मेरे घर आए थे, बार टेबलपर बैठकर वे सिर झुकाकर रो रहे थे। उस समय मैंने उन्हें देखा कि वे कितने डाउन टू अर्थ हैं और नरम दिल इंसान हैं।

salman shetty 1538646375 rend 1 1

आपको बता दें कि सलमान और शिल्पा शेट्टी ने एक साथ कई सफल फिल्मों में काम किया है। इनमें से कुछ फिल्में हैं- गर्व, औजार, फिर मिलेंगे, शादी करके फंस गया यार।

Screenshot 2 7

बता दें कि शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को शादी कर ली थी। इसके बाद से ही यह कपल एक खुशहाल जिंदगी बिता रहा है। शिल्पा और राज का एक बेटा वियान है।

https://www.instagram.com/p/BogHAFpBjDw/?taken-by=theshilpashetty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।