भक्ति के रंग में रंगे दिखे Raj Kundra, वाइफ Shilpa Shetty संग गोल्डन टेंपल में टेका माथा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भक्ति के रंग में रंगे दिखे Raj Kundra, वाइफ Shilpa Shetty संग गोल्डन टेंपल में टेका माथा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपने पुरे परिवार के साथ श्री दरबार साहिब पहुंची। बता

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। शिल्पा किसी ना किसी वजह सुर्खियों में बनी रहती हैं और उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। शिल्पा की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होते हैं। 
1677500061 332996637 162677413225255 6040750693197715836 n
शिल्पा शेट्टी जल्द ही बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं और अपनी अगली फिल्म में वो एक पंजाबन का रोल अदा कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सुखी’ को प्रमोट कर रही हैं। हाल ही में शिल्पा अपनी फिल्म सुखी’ के प्रमोशन के लिए अमृतसर पहुंची हुई हैं। 
1677500074 333710418 591640299491850 1178163473284478077 n
जहां उन्होंने अपनी फैमली के साथ गोल्डन टेंपल के दर्शन किए। अमृतसर पहुंचते ही एक्ट्रेस ने सबसे पहले श्री दरबार साहिब पर माथा टेकने पहुंची। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस दौरान शिल्पा के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी और पति राज कुंद्रा भी नजर आए।
1677500087 333026430 213282774529915 8652935525093987742 n
श्री दरबार साहिब पर माथा टेक एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के लिए प्रार्थना की और साथ ही अपने परिवार के लिए खुशियां मांगी। वहीं, इस दौरान शिल्पा ने बताया कि अमृतसर में लैंड होने के बाद वो हमेशा ही सबसे पहले गोल्डन टेंपल ही आती हैं। यहां आस्था उन्हें खींच कर लाती है और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें श्री दरबार साहिब में सुकून मिलता है। 
1677500406 untitled project
वैसे तो शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस का खासा ख्याल रखती हैं लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी वो अमृतसर आती है तो वो यहां कर सब कुछ खाती हैं। शिल्पा ने कहा कि होटल में पहले से ही अमृतसरी कुलचा और सरसों का साग व मक्की की रोटी का ऑर्डर दिया जा चुका है। ये फूड उन्हें मुंबई में नहीं मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।