साईंबाबा को चढ़ाया Shilpa Shetty ने सोने का मुकुट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साईंबाबा को चढ़ाया Shilpa Shetty ने सोने का मुकुट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

दुनिया के अमीर भगवानों में शिरडी के साईंबाबा को गिना जाता है। साईंबाबा के दर्शन करने आम हो

दुनिया के अमीर भगवानों में शिरडी के साईंबाबा को गिना जाता है। साईंबाबा के दर्शन करने आम हो या खास दूर-दूर से लोग आते हैं और उसके बाद मुराद पूरी होने पर भारी भरकम चढ़ावा भी चढ़ाते हैं।

शिरडी के साईं बाबा के 250 से ज्यादा मंदिर बनवा चुके हैं डॉ चन्द्रभानु सतपथी

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Shilpa Shetty साईंबाबा के दर्शन करने अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं। शिल्पा के दरबार में पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। जिसकी वजह उनका चढ़ावा बताया जा रहा है।

314887 shilpa

Shilpa Shetty ने साईंबाबा को चढ़ाया सोने का मुकुट

shilpa shetty 1542378436

बता दें कि Shilpa Shetty ने बाबा के दरबार में सोने का मुकुट चढ़ाया जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि शिल्पा ने जो मुकुट बाबा के दरबार में चढ़ाया है उसकी कीमत लगभग 26 लाख रुपए की है।

2shilpa mukut i

इस मुकुट में 800 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि बाबा के दरबार में पहुंचीं शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पंडित जी को मुकुट देते हुए तस्वीर खुद शेयर की है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की Shilpa Shetty ने साईंबाबा की तस्वीर

Screenshot 2 21

Shilpa Shetty के साथ इस तस्वीर में उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी नजर आ रहे हैं। शिल्पा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट भी लिखा है। शिल्पा शेट्टी ने लिखा- ‘सबकुछ देने के आपका बहुत बहुत शुक्रिया। आपसे मैंने विश्वास और धैर्य रखना सीखा है। मेरे परिवार की और मेरी आपने हमेशा रक्षा की है। इसीलिए सिर आपकी श्रद्धा में झुका रहता है।’

https://www.instagram.com/p/BqNVP8AhH_d/

शिल्पा जहां एक तस्वीर में पंडित जी को सोने का मुकुट देते हुए दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में शिल्पा के कहने पर पंडित जी ने मुकुट बाबा को अर्पण किया है। इस तस्वीर में शिल्पा और उनकी मां साईंबाबा के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी जल्द ही ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ को जज करते हुए दिखाई देंगी।

Screenshot 3 19

इस शो में उनके साथ अनुराग बसु और गीता कपूर भी नजर आएंगी। इस रियलिटी शो के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। यह तीसरी सीरीज है। दो सीरीज के हिट होने के बाद मेकर्स इस शो की तीसरी कड़ी लेकर आए है। यह शो जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। शिल्पा काफी वक्त से फिल्मों से दूर है और टेलीविजन शोज को जज करते हुए दिखाई देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।