Shilpa Shetty ने झंडा फहराते समय कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने किया बेरहमी से ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shilpa Shetty ने झंडा फहराते समय कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने किया बेरहमी से ट्रोल

बीते दिन देश ने आज़ादी के 77 साल पूरे होने का जश्न मनाया है, ऐसे में देशवासियों में देश के प्रति भावना देखी गई और हर कोई आजादी के रंग में रमा दिखाई दिया।ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स हो या आम नागरिक हर एक शख्स के मुँह पर भारत माता की जय का नारा सुनने को मिला इसी के साथ कुछ लोग इस दिन को खास मानाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए दिखाई दिए।टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने इस दिन को बेहद ही ख़ास तरीके से सेलिब्रेट किया है।
1692162501 [image] 6715406
इस दिन पर तमाम सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को स्वत्रंता दिवस की बधाई दी।ऐसे के साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया और इसकी एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर राष्टीय ध्वज फहराया और जो वीडियो पोस्ट की उससे एक्ट्रेस ट्रॉल्लिंग का शिकार होती नजर आई ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को बेरहमी से ट्रोल किया है।
1692162512 [image] 835649
दरअसल सामने आई इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ ध्वज रोहण कर रही है लेकिन उस समय एक्ट्रेस ने जूते पहने हुए है जो लोगों को एक आंख नहीं भए इसके लिए लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शरू कर दिया।इसी के साथ इंस्टा पर वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद शिल्पा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया।सोशल मीडिया पर सामने आई पोस्ट में लोगों ने शिल्पा को ट्रोल करते हुए कहा- ‘जूते उतरने के बाद झंडा उठाना बेहतर होता’ एक और यूजर ने कहा- जूते पहनकर कौन झंडा फहराता है आगे से प्लीज आप कुछ ऐसा न करिए।
1692162520 screenshot 2
1692162523 screenshot 3
1692162528 screenshot 4
1692162532 screenshot 5
1692162536 screenshot 6
इसी के साथ एक और यूजर ने उनके बच्चों को ट्रोल करते हुए यहाँ तक कह दिया बेटे को को बोले नेशनल एंथम पर सीधा खड़ा रहे हिले-डुले न।इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे ट्रॉल्लिंग के कुछ ही समय बाद शिल्पा ने ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया है- एक्ट्रेस ने कहा मेरा देश के प्रति सम्मान दिल से आता है आपका इसमे सवाल उठाने का कोई हक़ नहीं है।एक्ट्रेस ने कहा मुझे गर्व है कि मैं एक भारतीय हूं।
1692162544 screenshot 1
 इसी के साथ वर्क फ्रंट की बता करे तो, एक्ट्रेस शेट्टी ध्रुव सरजा की अपकमिंग फिल्म केडी: द डेविल में बहुत जल्द नजर आने वाली है।इस फिल्म के जरिये एक्ट्रेस 18 साल बाद कन्नड़ सिनेमा में वापसी करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।