Shilpa Shetty Kundra Looks: साड़ी हो तो शिल्पा शेट्टी जैसी, स्टाइलिश से क्लासी तक हर लुक है लाजवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shilpa Shetty Kundra Looks: साड़ी हो तो शिल्पा शेट्टी जैसी, स्टाइलिश से क्लासी तक हर लुक है लाजवाब

3341441885505712604732825666805464887665686n

शिल्पा शेट्टी ने ब्लैक, वाइट और ब्राउन कॉम्बिनेशन वाली स्ट्रिप प्रिंट साड़ी कैरी की है, उन्होंने साथ में कट स्लीव ब्लाउज और ब्राउन बेल्ट से लुक कंप्लीट किया है.

3338444797559863824211952079189891236512815n

इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग काफी ट्रेंड में है, उनकी तरह लुक फंक्शन से लेकर ऑफिशियल इवेंट तक के लिए बेस्ट लगेगा

3156577621859304573191184111116983289155964n

नवंबर है और सर्दी बढ़ने लगी है, ऐसे में अगर कुछ दिनों बाद कोई फंक्शन अटेंड करना हो तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है

31565816815649174072642163450034617451616749n

एक्ट्रेस ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी है और साथ में वेलवेट का लॉन्ग कोट कैरी किया है

35856351518378642679033265112201291770078465n

शिल्पा शेट्टी इस स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उनका ओवरऑल लुक मैचिंग है

358104943183786426970332652957899316531697929n

उन्होंने साथ में स्ट्रेपी ब्लाउज और मैचिंग स्टोन की ज्वेलरी कैरी की है, इस तरह का लुक पार्टी में बढ़िया लगेगा

387804953183967898650332653466513175859699698n

शिल्पा शेट्टी की ये यलो कलर की मिरर वर्क साड़ी वेडिंग फंक्शन में कमाल का लुक देगी और पहनने में ज्यादा हैवी भी नहीं रहेगी

387194527183967898890332652119699306032648088n

एक्ट्र्रेस में साड़ी के साथ हैवी मिरर वर्क ब्लाउज कैरी किया है, बैंगल्स में भी मिरर वर्क का टच देखा जा सकता है जो लुक को कंप्लीट कर रहा है

4060389841840593511603326558316113538892001n

शिल्पा शेट्टी का ये लुक ऑफिस से लेकर फैमिली फंक्शन तक के लिए परफेक्ट लगेगा

406057385184059351580332654905361688504539459n

एक्ट्रेस ने ब्लैक और वाइट बैकग्राउंड की स्ट्रिप प्रिंट साड़ी पहनी है, जिसके साथ प्लेन यलो पल्लू अटैच किया गया है

406043404184059351370332651871983255607131436n

एक्ट्रेस ने साथ में ब्लैक कलर का लाइट एंब्रॉयडरी वाला कट स्लीव ब्लाउज पेयर किया है

3331129107848088996800278370341048638119417n

साड़ी को अगर यूनिक टच देना है और किसी ऑफिशियल इवेंट के लिए क्लासी लुक चाहिए तो ब्लाउज की बजाय शिल्पा शेट्टी की तरह कॉलर वाला पेपलम टॉप कैरी किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।