कंगना के नए गाने की तारीफे करती नहीं थक रही शिल्पा शेट्टी, एक्ट्रेस ने कंगना के लिए कही ये बाते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना के नए गाने की तारीफे करती नहीं थक रही शिल्पा शेट्टी, एक्ट्रेस ने कंगना के लिए कही ये बाते

फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज़ को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर आ चूका है और दर्शको के साथ साथ बॉलीवुड

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत अपने मस्तमौला और बेख़ौफ़ अंदाज़ के लिए जानी जाती है। कंगना इस समय ऑल्ट बालाजी के रियलिटी शो ‘लॉक उप’ को होस्ट कर रही है। वही दूसरी तरफ उनकी फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज़ को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर आ चूका है और दर्शको के साथ साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कंगना की आने वाली नयी फिल्म के ट्रेलर की तारीफे कर रहे है। ट्रेलर के बाद अब उनकी फिल्म का पहला गाना ‘she is on fire’ रिलीज़ हो चूका है। गाने को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 
1651921376 277694792 289787099990715 2024244160723251120 n
कंगना उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने अपने दमपर न सिर्फ बॉलीवुड में जगह बनाई है बल्कि एक लेडी सुपरस्टार के तौर पर खुद को साबित भी किया है। कंगना अकेली ही पुरे बॉलीवुड को चेलेंज करती रहती है। उनके फैंस उन्हें इसीलिए धाकड़ कहते है। बॉलीवुड में बहुत काम सेलिब्रिटी है जो कंगना को पसंद करते है। लेकिन कई सेलेब्स है जो कंगना की उम्दा कलाकारी के फैंस है। 
1651921399 279719667 523576385897061 8327866872403307069 n
कंगना के फैंस में एक और नाम बढ़ गया है एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का। डांसिंग क्वीन शिल्पा शेट्टी एक बेहतरीन एक्ट्रेस है। उनकी फिटनेस के लोग आज भी कायल है। लेकिन शिल्पा तो लगता है आज कल कंगना पर दिल हार बैठी है। शिल्पा ने कंगना की नयी फिल्म का ट्रेलर और नया गाना सुना।  बस फिर क्या था शिल्पा ने कंगना की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू कर दिया। 

शिल्पा शेट्टी ने कंगना की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा “OMGGGGG @kanganaranaut you are on Fireee. You personify this title #dhaakad Looking faab”।  वेल शिल्पा कई रियलिटी शो को जज कर चुकी है और अब उन्होंने कंगना के गाने को भी हरी झंडी दिखा दी है। ‘she is on fire’ गाने को रैपर बादशाह ने कंपोज़ किया है, लिखा है और इसे निकिता गाँधी के साथ मिलकर गाया भी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।