शिल्पा शेट्टी ने गणेश चतुर्थी पर फोटोग्राफर्स को दिया लड्डू का प्रसाद, फिर एक्ट्रेस ने कहा-'वापस प्लेट देकर....' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी ने गणेश चतुर्थी पर फोटोग्राफर्स को दिया लड्डू का प्रसाद, फिर एक्ट्रेस ने कहा-‘वापस प्लेट देकर….’

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। खासतौर पर गणेशोत्सव पर धूम महाराष्ट्र में

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। खासतौर पर गणेशोत्सव पर धूम महाराष्ट्र में देखने को मिलती है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और अपने घर में गणपति की स्थापना करते हैं। कोरोना काल होने के बाद भी इस साल भी सितारों ने बप्पा की मूर्ति स्थापित की है। हर साल की तरह  इस साल भी गणेश चतुर्थी का त्योहार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पूरे धूम से मनाया है।
1598262973 shilpa shetty
शिल्पा ने अपने घर पर इस बार भी बप्पा की मूर्ति स्थापित की। हालांकि विसर्जन के दिन ढोल नगाड़ों के साथ शिल्पा मनाती हैं। लेकिन कोरोना के कारण सिर्फ परिवार के साथ सादगी से उन्होंने यह पर्व मनाया। गणपति बप्पा को शिल्पा शेट्टी ने दो दिन अपने घर में रखा। गणपति बप्पा का विसर्जन शिल्पा ने 24 अगस्त सोमवार को कर दिया। शिल्पा के साथ पति राज कुंद्रा, बेटा वियान और उनकी मां इस दौरान थे। 

शिल्पा ने फोटोग्राफर्स के बीच विसर्जन के बाद लड्डू भी बांटे। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर्स को लड्डू और मोदक एक थाली में  शिल्पा देती हुई नजर आ रही हैं। जबकि शिल्पा एक और थाली देते हुए कह रही हैं कि  यह भगवान गणेश का आशीर्वाद है। सब आपस में बांट लो लेकिन प्लेट देकर जाना। फोटोग्राफर्स ने जैसे ही शिल्पा को  कहते हुए सुना सब जोर से हंसने लग गए। विसर्जन  के दौरान सफेद और पीले रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस शिल्पा ने पहनी हुई थी। 

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी एक्टिव रहती हैं। बेटे वियान के साथ शिल्पा ने एक वीडियो पिछले दिनों शेयर किया था और उसमें दिख रहा था वह सब्जियां अपने घर के अंदर ही लगे गमलों से तोड़ रहीं थीं। शिल्पा ने वीडियो के था कि वह शाकाहार जीवन अब पूरी तरह अपनाएंगी।

शिल्पा शेट्टी की फिल्मों की बात करें तो बॉलीवुड में वह जल्दी ही वापसी करने वाली हैं। फिल्म ‘निकम्मा’ और ‘हंगामा 2’ में वह लॉकडाउन से पहले बीजी थीं। छोटे पर्दे पर लगातार  शिल्पा फिल्मों के साथ काम कर रही हैं। कई रियलिटी शोज में वह बतौर जज दिखाई दीं हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।