शिल्पा शेट्टी ने किया अपने कैरियर को लेकर यह बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी ने किया अपने कैरियर को लेकर यह बड़ा खुलासा

NULL

फिटनेस और स्टाइलिश लुक के लिए पहचाने जाने वाली बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा एक वक्त था जब वो अपनी फैशन को पंसद करने वाली चीजो के लिए संतुष्टï नहीं थी और उनका कहना है कि फैशन को लेकर उन्होंने कई सारी गलतियां कर डाली। इंडिया कॉचर वीक में डिजाइनर मनीष जयसिंह के लिए रैंप पर जब शिल्पा चलीं तो उन्होंने कहा कि अपने कैरियर में बहुत सी गलतियां होने के बाद उन सब गलतियों से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

2 452

शिल्पा ने इस मौके पर कहा,”मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करती हूं और मुझे लगता है कि मोनीशा और मेरे बीच यही बात सामान्य है और यह भी कि वह किसी और के स्टाइल को अपनाने की जगह खुद का एक स्टाइल बनाती हैं, जिससे मैं पूरी तरह राबता रखती हूं। मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहूंगी जो दूसरे कर रहे हैं।”

3 373

अभिनेत्री ने कहा,”स्टाइल अपना व्यक्तिगत होना चाहिए। मैंने अपने करियर में बहुत गलतियां की हैं। लेकिन आप सीखते हैं और अनुभव एक ऐसी चीज है जिसे खरीदा नहीं जा सकता। मुझे इस तथ्य से प्रेम है कि मैंने अपनी गलतियों से सीखा है, इसने मुझे समझदार बनाया है।” शिल्पा ने यहां रेशम का ब्रोकेड गाउन पहना था जिस पर सुनहरे रंग का काम किया हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।