एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब रहते हैं। पैपराजी शिल्पा को कैमरा में कैद करने का कोई मौका हाथ से जाने देते। ऐसे में उनकी छोटी सी समीशा शेट्टी की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। जब भी शिल्पा अपनी बेटी के साथ बाहर निकलती हैं तो पापाराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए क्रेजी हो जाते हैं।
हाल ही में जब शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी समीशा के साथ बाहर निकलीं तो एक बार फिर नन्हीं समीशा का क्यूट बिहेवियर देखने को मिला। जिसने सभी का दिल जीत लिया है। मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है जिसमें डॉगी को देखकर समीशा अचानक से काफी एक्साइटेड हो जाती हैं। वीडियो फैन पेजों पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी को अपनी बेटी समीशा के साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है। शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी समीशा के साथ गाड़ी की तरफ जा ही रही होती हैं तब अचानक समीशा को एक डॉगी दिख जाता है। इस डॉगी को देखकर समीशा काफी ज्यादा खुश हो जाती है और उसकी तरफ हाथ वेव करने लगती है। ये देखकर शिल्पा शेट्टी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं।
जब शिल्पा शेट्टी गाड़ी की तरफ जाती है तो समीशा वहीं रुक गई और डॉगी की तरफ हाथ दिखा कर ‘डॉगी-डॉगी’ कहने लगी। हालांकि समीशा सिर्फ दूर से ही डॉगी को खिलाती दिखीं। इस पर शिल्पा ने शमीशा से वहां से चलने को कहा। हालांकि चलने से पहले शिल्पा शेट्टी के कहने पर शमिशा ने डॉगी को फ्लाइंग किस दी और इसके बाद उसे बाय करके वहां से जाने लगीं।
वहीं अब शमीशा का ये बेहद क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं साथ ही शेयर भी कर रहे हैं।