‘चुरा के दिल मेरा 2.0’ में शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, एक बार फिर चुरा लिया सबका दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘चुरा के दिल मेरा 2.0’ में शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, एक बार फिर चुरा लिया सबका दिल

शिल्पा शेट्टी नई फिल्म ‘हंगामा 2’ के लिए 90 के दशक के सुपरहिट गाने ‘चुरा के दिल मेरा’

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। शिल्पा शेट्टी की कमबैक फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। शिल्पा हंगामा 2 से बड़े पर्दे पर एक बार फिर छा जाने के लिए तैयार हैं। हंगामा 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब पहला गाना भी रिलीज हो गया है।  इस गाने का नाम चुरा के दिल मेरा 2.0 है। जिसमें वह मिजान जाफरी के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। 
1625556639 202107051126161022020
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर  करते हुए लिखा, ‘ये रही पुरानी वाइन नई बोतल में। अक्षय कुमार को मिस किया लेकिन फिलहाल अभी मिजान का दिल जीतने का समय है। शिल्पा शेट्टी और मिजान ने फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का गाना चुरा के दिल मेरा रिक्रिएट किया है। ये गाना शिल्पा और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था। 90 के दशक में इस गाने ने फैंस का दिल जीत लिया था। अब इसका 2.0 वर्जन भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 

 हंगामा 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें परेश रावल का कंफ्यूजन सभी को हंसी से लोट -पोट कर देता है।  उन्हें लगता है उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का मिजान के साथ अफेयर चल रहा है। बस इसी अफेयर और कंफ्यूजन के इर्द-गिर्द ट्रेलर दिखाया गया है। 

1625556649 hungama 2 new poster shilpa shetty paresh rawal meezaan are all set to entertain us with their comedy flick (1)
हंगामा 2 फिल्म हंगामा फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। हंगामा में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन लीड रोल में नजर आए थे और ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। 
1625556662 churakedilmera2 1625491934
आपको बता दें हंगामा 2 में शिल्पा शेट्टी, मिजान, परेश रावल और प्रणिता सुभाष के साथ परेश रावल और जॉनी लीवर भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। यह 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।