'शार्क टैंक इंडिया 2' में नज़र आई इस कंपनी पर करोडो इन्वेस्ट कर Shilpa Shetty बनी ब्रैंड एंबेसेडर, जानिए कंपनी का नाम! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में नज़र आई इस कंपनी पर करोडो इन्वेस्ट कर Shilpa Shetty बनी ब्रैंड एंबेसेडर, जानिए कंपनी का नाम!

बॉलीवुड की सबसे फिट अदाकारा शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर जितना ध्यान रखती हैं वह उतना ही

शिल्पा शेट्टी शार्क टैंक 2: फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। शिल्पा भले ही 47 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस ऐसी है कि 25 साल की एक्ट्रेस भी उनके सामने फीकी नजर आती हैं। शिल्पा अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं। लेकिन शिल्पा न सिर्फ फिट रहती हैं बल्कि फिटनेस से जुड़े बिजनेस में भी वह अपना जलवा बिखेरती रहती हैं।
1684318917 344790409 263972325982119 5049121278802955002 n
शार्क टैंक इंडिया 2 में शिल्पा शेट्टी ने एक हेल्दी स्नैक्स कंपनी में पैसा लगाया है। शिल्पा ने मुंबई की इस कंपनी में पैसा लगाया है और बताया है कि वह फिटनेस के लिए क्या-क्या करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा ने कंपनी में 2.25 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
शिल्पा शेट्टी ने इस पोस्ट को किया साझा 

शिल्पा शेट्टी ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया है कि वह इस कंपनी के प्रोडक्ट से प्रभावित हुईं और उन्होंने इसमें निवेश करने का फैसला किया. भूमन दानी, मोनीश देबनाथ और सौम्या बिस्वास ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में आने के बाद कंपनी को काफी बढ़ावा मिला। अब शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्री ने कंपनी में निवेश किया है और उन्हें कंपनी का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है।
1684318993 nikamma 1655459019937 1655459034189
बता दें कि शिल्पा शेट्टी पिछले साल फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आई थीं। इससे पहले वह हंगामा 2 में नजर आई थीं। लेकिन दोनों ही फिल्में नहीं चलीं। इसके बाद से वह बड़े पर्दे से गायब हैं. हालांकि एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं और टीवी शोज में बतौर जज नजर आती रहती हैं.
1684319002 shilpa shetty invests e2 82 b92.25 cr in wickedgud
शिल्पा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फिटनेस वीडियो से फैंस को इंस्पायर करती रहती हैं। शिल्पा अब रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह दमदार एक्शन भी करेंगी। उनके एक्शन सीक्वेंस की झलकियां पहले ही सामने आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।