लंदन में फैमिली संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंची Shilpa Shetty, साल 2022 को बताया रोलरकोस्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लंदन में फैमिली संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंची Shilpa Shetty, साल 2022 को बताया रोलरकोस्टर

साल 2022 अपने आखिरी मुकाम पर है और बॉलीवुड के तमाम सितारें अपनी फैमिली संग वेकेशन पर निकल

साल 2022 को खत्म
होने में अब बस कुछ ही पल रह गए है। नए साल को वेलकम करने के लिए बी टाउन की ये
दुनिया जश्न के माहौल में डूबी हुई नजर आ रही है। हर कोई अपने अपने तरीके से नए
साल को वेलकम करने के लिए तैयार है। ज्यादातर बॉलीवुड के सितारे अपने परिवार और
खास दोस्तों के साथ नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए विदेश निकल गए है और ऐसे में
अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी नए साल के जश्न में डूबी हुई नजर आ रही है।

Shilpa Shetty flaunts her slim body in a cutout gown at the age of 47, has  received a flurry of comments - informalnewz

साल 2022 अपने आखिरी मुकाम पर है और बॉलीवुड के तमाम सितारें
अपनी फैमिली संग वेकेशन पर निकल गए है। ऐसे में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी
अपनी फैमिली के साथ लंदन में नए साल का आगाज के लिए पहुंची हुई है, जहां से
एक्ट्रेस ने एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा
शेट्टी ने जाने वाले साल 2022 को रोलरकोस्टर की तरह बता डाला।

दरअसल, हाल ही
में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन से एक बेहद प्य़ारा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा काफी खुश और मस्ती वाले मूड में नजर आ रही है। शिल्पा
शेट्टी ने व्हाइट कलर की फर वाली जैकेट
, ब्लैक कैप कैरी की हुई है और रोलरकोस्टर के सामने खड़े होकर साल 2022 को भी इसी तरह बताया।

How does Bollywood's Shilpa Shetty spend her US$18 million net worth? The  Hungama 2 star splurges on luxury homes in Dubai and Mumbai, and high  fashion by Louis Vuitton, Hermès and Dior |

इस वीडियो के साथ
शिल्पा कैप्शन में लिखती है
, ये रोलरकोस्टर की तरह रहा, सारी निगेटिविटी और मुश्किलों को पीछे छोड़ते
हुए
, केवल उम्मीदों को आगे ले जाना है क्योंकि उम्मीदों से ही सपने बनते हैं, जो सच्चाई में बदल जाते हैं। उम्मीदों और सपनों
को कभी मत छोड़ो
! 2022 के आखिरी 2 दिन बचे हैं। शानदार 2023 की उम्मीद है, आप सभी को एक शानदार खुशहाली से भरपूर,स्वस्थ नए साल की शुभकामनाएं

Shilpa Shetty Shares Picture With Husband Raj Kundra And Kids Viaan And  Samisha, Calls Them 'Life's Greatest Blessing'

शिल्पा शेट्टी के
पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम जबसे पोर्नोग्राफी केस में सामने आया है, तबसे
उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। इस मामले में राज इस कदर
मुसीबतों से घिर गए थे कि उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ गई थी। हाल ही में इस
मामले में राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है। ऐसे में शिल्पा
शेट्टी भी दुआ मांग रही है कि उनका आने वाला साल इस साल से बेहतर जाए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।