बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा
शेठ्ठी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती है। हाल ही में
एक्ट्रेस एक इवेंट में स्पाट की गई थी। व्हीलचेयर पर होने बाद भी शिल्पा के स्टाइल
में कोई कमी नहीं थी। बता दें कि अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट पर शिल्पा घायल हो गई
थी। जिसकी वजह से एक्ट्रेस के पैर में फ्रैक्टर आ गया है। शिल्पा सोशल मीडिया पर
फैंस को खुद से जुड़ी अपडेट्स देती रहती है। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने
बेटे वियान से जुड़ी एक अपडेट देकर फैंस को शाक्ड कर दिया है।
शिल्पा शेठ्ठी ने अपने सोशल
मीडिया अकाउंट पर बेटे वियान के बिजनेस स्टार्टअप की जानकारी दी है। 10 साल के वियान ने आत्मनिर्भर
होने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाया है। किसी की प्राउड मॉम की तरह शिल्पा ने भी
अपने बेटे के इस कदम की जानकारी सबसे शेयर की। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो
शेयर किया है।
वीडियो में शिल्पा के बेटे
वियान खुद से बनाए जुते दिखा रहे हैं। वहीं, शिल्पा भी वीडियो में बेटे की तारीफ
करती दिख रही है।इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘मेरे बेटे वियान
कुंद्रा का पहला और अनोखा बिजनेस वेंचर, VRKICKSS ‘कस्टमाइज्ड
स्नीकर्स’, छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा प्रोत्साहित करना
चाहिए। बिजनेस आइडिया और अवधारणा से लेकर डिजाइन और यहां तक कि वीडियो तक यह सब
वियान ने किया है। बिजनेसमैन और निर्देशक वियान ने इस छोटी सी उम्र में दान के लिए
कुछ रुपये देने का वादा भी किया है। मुझे अपने बेटे पर गर्व है। ऑल द बेस्ट, मेरे बेटे।”
सोशल मीडिया पर वीडियो को
शेयर करते ही वायरल हो रहा है। लोग वियान की जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।
सिर्फ फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेबेब्स भी लिटिल कुंद्रा का टेलेंट देख शाक्ड है।
शिल्पा की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेठ्ठी ने कमेंट में लिखा कि, ‘वूहू, मैं गर्व मसहूस कर रही हूं, Vrkickss को खरीदने का इंतजार नहीं हो रहा है।’
बॉलीवुड डायरेक्टर और
कोरियोग्राफर फराह खान ने कमेंट करते हुए वियान के कॉन्फिडेंस की तारीफ की है।
वहीं, एक्टर अमित साध ने लिखा कि ‘मेरे स्नीकर्स कहां हैं वियान, ऐसे ही आगे बढ़ते
रहो।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा बहुत जल्द रोहित शेठ्ठी के कॉप वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखाई देंगी। शिल्पा के
साथ इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम रोल में नजर आएंगे।