Shilpa Rao Birthday: शाहरुख खान के लिए गाना गा चुकी, जानें कैसे बनी Bollywood की मशहूर सिंगर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shilpa Rao Birthday: शाहरुख खान के लिए गाना गा चुकी, जानें कैसे बनी Bollywood की मशहूर सिंगर

शाहरुख खान की फिल्मों में गाने वाली शिल्पा राव का संगीत सफर

शिल्पा राव ने अपने 41वें जन्मदिन पर बताया कि उन्होंने हरिहरन से संगीत की शिक्षा ली और मुंबई में म्यूजिक टैलेंट हंट शो जीतकर करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘तोसे नैना’ से बॉलीवुड में कदम रखा और ‘पठान’ व ‘जवान’ में शाहरुख खान के लिए गाने गाए, जिससे उन्हें आईफा अवार्ड्स में बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवार्ड मिला।

बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। शिल्पा ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके सिंगिंग करियर की शुरुआत कैसे हुई और कैसे उन्हें शाहरुख खान की फिल्म के लिए गाने का मौका मिला? आइए जानते हैं। बता दें, शिल्पा राव का असली नाम अपेक्षा राव था, जिनका जन्म जमशेदपुर में तमिल परिवार में हुआ।

गायक हरिहरन से ली ट्रेनिंग

शिल्पा को संगीत की शुरुआती शिक्षा उनके पिता एस वेंकेट राव से मिली। वहीं आगे चलकर सिंगर ने प्रसिद्ध गायक हरिहरन से फॉर्मल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली।एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि हरिहरन ही वह इंसान थे, जिन्होंने उनके सिंगिंग टैलेंट को पहचाना और सिंगर बनने की प्रेरणा दी। उनके म्यूजिक पर मेहंदी हसन, बेगम अख्तर, फरीदा खानुम, उस्ताद सुल्तान खान और पंडित निखिल बनर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों का प्रभाव पड़ा है।

SHILPA 2

कैसे मिला फर्स्ट ब्रेक

इसके बाद साल 2001 में शिल्पा ने अपने सपनों को पंख देने के लिए मुंबई का रुख किया। यहां उन्होंने एक म्यूजिक टैलेंट हंट शो भी जीता, जिससे उन्हें पहचान मिलने लगी। शंकर महादेवन ने उन्हें जिंगल्स में गाने का मौका दिया और करीब तीन साल तक वह जिंगल्स में अपनी आवाज़ देती रहीं। कॉलेज के दौरान उनकी मुलाकात संगीतकार मिथुन से हुई, जिन्होंने उन्हें फिल्म अनवर में ‘तोसे नैना’ गाने का मौका दिया। इसके बाद शिल्पा ने एक अजनबी, देव डी, बचना ए हसीनों, धूम 3, मिशन मंगल और पठान जैसी कई हिट फिल्मों के लिए अपनी आवाज़ दी।

SHILPA 3

अमित त्रिवेदी का बनाया करियर

वहीं शिल्पा ने न सिर्फ खुद आगे बढ़ीं, बल्कि अपने दोस्त अमित त्रिवेदी को भी संगीत निर्देशन का बड़ा ब्रेक दिलाने में मदद की। जानकारी के अनुसार शिल्पा ने अनुराग कश्यप से अमित की मुलाकात करवाई, जिसके बाद देव डी में अमित को संगीत का जिम्मा मिला। आज अमित त्रिवेदी बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर के तौर पर जाने जाते हैं।

क्या होगा जब Shahrukh-Salman के घर पड़ेगी रेड? Ajay Devgan का मजेदार जवाब!

शाहरुख खान संग किया काम

इतना ही नहीं, शिल्पा ने फिल्म पठान के मोस्ट सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ में अपनी आवाज दी, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वह शाहरुख खान से मिलीं और उनके स्वभाव की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, “इतना बड़ा स्टार होकर भी उनमें घमंड नहीं है, यह बात हर किसी को उनसे सीखनी चाहिए।” इसके साथ शिल्पा ने शाहरुख के साथ फिल्म जवान में भी काम किया और चालिया गाने में अपनी आवाजदी, जिसके लिए उन्हें आईफा अवार्ड्स 2024 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के अवार्ड से भी नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।