विश कन्या बन बोल्ड लुक में नज़र आएंगी Sherlyn Chopra, अपने लुक पर दिया ऐसा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश कन्या बन बोल्ड लुक में नज़र आएंगी Sherlyn Chopra, अपने लुक पर दिया ऐसा बयान

शर्लिन चोपड़ा का विष कन्या अवतार, डबल रोल में मचाएंगी धमाल

तेलुगु फिल्म ‘वेंडी मब्बू’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शर्लिन चोपड़ा ने तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया है। अपने करियर की शुरुआत में शर्लिन ने फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए थे। शर्लिन ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘टाइम पास’ से की थी। शर्लिन उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अमेरिकी मैगजीन ‘प्लेबॉय’ के लिए न्यूड पोज दिए थे, ऐसा करने वाली शर्लिन एकमात्र भारतीय महिला हैं। इसके बाद शर्लिन को बॉलीवुड की दिग्गज भी कहा जाने लगा। जानकारी के लिए बता दें कि शर्लिन बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आई थीं। अपने फिल्मी करियर में कई बोल्ड शो कर चुकीं शर्लिन ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘पौरषपुर’ के सीजन 2 का भी हिस्सा रह चुकी हैं और हाल ही में स्ट्रीम हुए ‘पौरषपुर’ सीजन 3 में शर्लिन डबल रोल में नजर आ रही हैं। वहीं पंजाब केसरी से बात-चीत के दौरान शर्लिन ने अपने लुक को लेकर भी कई बातें साझा की।

एकता कपूर को लेकर शर्लीन ने दिया बयान

वहीं उन्होनें इस बात-चीत के दौरान एकता कपूर को लेकर भी कई बातें कहीं,इस इंटरव्यू को शुरु करते हुए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की, उन्होनें कहा, सबसे पहले मैं एकता कपूर जी का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे पौरशपुर सीजन 3 में डबल रोल निभाने का मौका दिया। पौरशपुर सीजन 2 में मैंने महारानी स्नेहलता का किरदार निभाया था। पौरशपुर सीजन 3 में मैं सिर्फ महारानी स्नेहलता का ही किरदार नहीं निभा रही हूं बल्कि विषकन्या भूमिका का भी किरदार निभा रही हूं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे एक ऐतिहासिक वेब सीरीज में डबल धमाका करने का शानदार मौका मिला।

आपको अपने किरदार में सबसे चुनौतीपूर्ण क्या लगा?

महारानी स्नेहलता बहुत जिद्दी और महत्वाकांक्षी हैं और मेरे लिए उनसे रिश्ता बनाना बहुत मुश्किल नहीं था क्योंकि मैं भी उनकी तरह जिद्दी और महत्वाकांक्षी हूँ। अगर विषकन्या भूमिका की बात करें तो वो बहुत बहादुर हैं और उनके अंदर कम से कम एक हज़ार साँपों का ज़हर है। मेरे अंदर वो ज़हर नहीं है, लेकिन जब समय आता है तो मैं नागिन की तरह डंस सकती

आप अपने प्रशंसकों और दर्शकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?

पौरशपुर सीजन 2 को इतना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद, अब पौरशपुर सीजन 3 आ गया है तो आप ऑल्ट बालाजी पर जाकर पौरशपुर सीजन देखें और इसका आनंद लें और देखें कि मैंने इस सीरीज में किस तरह से दो किरदार निभाए हैं, डबल रोल मतलब डबल धमाका। मुझे आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।