अर्जुन कपूर के बॉलीवुड बायकॉट बयान पर शर्लिन चोपड़ा ने ली चुटकी, रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर कसा तंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्जुन कपूर के बॉलीवुड बायकॉट बयान पर शर्लिन चोपड़ा ने ली चुटकी, रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर कसा तंज

हाल में ही अर्जुन कपूर ने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ और ‘बायकॉट’ जैसे अन्य ट्रेंड को लेकर जो बयान दिया

बीते काफी वक्त से बॉलीवुड
की एक के बाद एक बिग बजट फिल्म को बायकॉट किया जा रहा है। ऐसे में फिल्मों को
बॉक्स ऑफिस पर इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा रहा है। बॉलीवुड बायकॉट सोशल मीडिया
पर काफी ट्रेंड कर रहा है ऐसे में कई अभिनेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
हाल ही में अभिनेता अर्जुन कपूर का भी बॉलीवुड बायकॉट पर रिएक्शन सामने आया था।

Arjun Kapoor memes ek villain returns actor brutally trolled on social  media after commenting on Boycott bollywood - Arjun Kapoor Boycott Memes:  बॉलीवुड बायकॉट पर बोल बुरे फंसे अर्जुन कपूर, लोगों ने

अर्जुन कपूर अपने बायकॉट
बॉलीवुड पर दिए बयान पर अब खुद ही फंसते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो लोग
उन्हें ट्रोल कर ही रही है वही अब अ
र्जुन कपूर के
बायकॉट के बयान पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने उनकी चुटकी लेते हुए उनके खास दोस्त
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर भी तंज कसा।

शर्लिन चोपड़ा Photos & Images # 3234 - Filmibeat Hindi

हाल ही में अर्जुन कपूर ने बायकॉट बॉलीवुड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमने (बॉलीवुड) बायकॉट ट्रेंड पर शांत रहकर
गलती की है और
, यह हमारी शालीनता
थी। लेकिन
, लोगों ने इसका फायदा
उठाना शुरू कर दिया है। ये अब ज्यादा होने लगा है, जो गलत है। बायकॉट कैंपेन के
खिलाफ बॉलीवुड के लोगों को एक होना होगा और
इसके बारे में कुछ करना होगा। क्योंकि, लगातार कीचड़ उछाला जाएगा, तो नई गाड़ी भी थोड़ी सी चमक खो देगी ना?
पिछले कुछ सालों में हमने तो काफी कीचड़ झेल
लिया है, क्योंकि
हमने इस ओर से मुंह मोड़ रखा था।

1660821890 screenshot 2

अर्जुन कपूर के इस
बयान पर चुटकी लेते हुए एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने
लिखा,
अर्जुन कपूर ने कहा
अब हम चुप नहीं बैठने वाले, बहिष्कार करने वालों को दिखा देंगे.. अरे भाई,
जो दिखाना था, वो रणवीर ने दिखा दिया। अब तुम भी दिखाओगे क्या??? शर्लिन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

1660821902 screenshot 1

1660822079 screenshot 3

1660822089 screenshot 4

1660822110 screenshot 6

बता दें इस ट्वीट में शर्लिन चोपड़ा ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर तंज
कसा है। बीतें दिनों ही बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक मैग्जीन के लिए न्यूड
फोटोशूट कराया था। जिसकी तस्वीरें एक्टर ने खुद शेयर भी की थी। रणवीर के न्यूड
फोटोशूट पर काफी बवाल भी देखने को मिला था, सोशल मीडिया पर तो लोगों ने एक्टर के
मीम्स भी शेयर किए थे।

रणवीर सिंह ने की सभी हदें पार, खुद को ट्रोल होते देख ये क्या बोल गए

गौर करने वाली बात ये है कि शर्लिन चोपड़ा के इस ट्वीट पर लोग उल्टा उनको ही सुनाने लग गए। लोगों ने शर्लिन चोपड़ा के
पुराने बोल्ड फोटोशूट याद दिलवाए। इस पोस्ट के नीचे शर्लिन चोपड़ा के बेहद अतरंगी
फोटोशूट को शेयर करते हुए लिखा कि
,
आप तो पहले ही ये सब कर
चुकी हो। इतना ही सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।