शर्लिन चोपड़ा ने सलमान खान और बिग बॉस के मेकर्स के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, साजिद खान है वजह ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्लिन चोपड़ा ने सलमान खान और बिग बॉस के मेकर्स के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, साजिद खान है वजह !

शर्लिन चोपड़ा का नाम इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस साजिद खान को लेकर लगातार बयान

शर्लिन चोपड़ा का नाम इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस साजिद खान को लेकर लगातार बयान दे रही है जिसकी वजह से वो लाइमलाइट में बनी हुई है। आपको बता दे, शर्लिन चोपड़ा वो एक्ट्रेस है जिसने साजिद खान के ऊपर मीटू लगाया है। शर्लिन का कहना है कि सेक्सुअल हरैस्मेंट करने वाला शख्स इतने बड़े प्लेटफार्म पर कैसे आ सकता है। 
1665655917 ezug90ovkauyba0
आपको बता दे, साजिद खान पर सिर्फ शर्लिन चोपड़ा ही नहीं बल्कि 10 से ज़्यादा लड़कियों ने योन शोषण के आरोप लगाए है। लेकिन फिर भी उन्हें बिग बॉस के घर में इतनी इज़्ज़त बख्शी जा रही है जिसे देख इन सभी लड़कियों का पारा हाई हो गया है। 
1665655906 sherlyn chopra after flashing pnis he asked me to touch it
ऐसे में अब शर्लिन चोपड़ा कलर्स चैनल और शो के होस्ट सलमान खान से नाराज हो गयी हैं। अब उन्होंने एक बड़ा कदम उठा लिया है। शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि, साजिद को बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के लिए उनके वकीलों की ओर से बिग बॉस बनाने वाली कंपनी ‘एंडमॉल शाइन प्राइवेट इंडिया लिमिटेड’ और सलमान खान को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है। 
1665655877 salman rsquo s rumoured fees for lsquo bigg boss 13 rsquo is insane1200 1561378375
शर्लिन ने साजिद को बिग बॉस में लाने के लिए सलमान खान पर भी भड़ास निकली है। एक्ट्रेस का कहना है कि सलमान इन सब लड़कियों के भाईजान क्यों नहीं बन जाते, जिनके साथ साजिद खान ने घटिया हरकत की है ? 
1665655898 sherlyn chopra
शर्लिन ने ये भी जानकारी दी है कि, इस शो‌ की प्रोडक्शन कंपनी और सलमान खान को कानूनी नोटिस भेजने के अलावा उन्होंने इस नोटिस की एक कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजी है। शर्लिन का कहना है कि, अगर उन्हें बिग बॉस में बुलाया जायेगा तो वो ज़रूर जाएँगी और वहां जाकर नेशनल टेलीविज़न पर साजिद के प्राइवेट पार्ट को रेटिंग देंगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।