‘फिल्म इंड्स्ट्री में चल रहा हत्या को आत्महत्या बनाने का नया ट्रेंड’ Tunisha केस पर बोलीं Sherlyn Chopra - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘फिल्म इंड्स्ट्री में चल रहा हत्या को आत्महत्या बनाने का नया ट्रेंड’ Tunisha केस पर बोलीं Sherlyn Chopra

तुनिशा के सुसाइड का मामला सामने आया और सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में एक नया

टीवी सीरियल ‘अली बाबा:दास्तान-ए-काबुल’फेम एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर बने मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के बार फिर हिलाकर रख दिया है। वहीं पुलिस नेे इस मामले में तुनिषा के को-स्टार और बॉयफ्रेंड शीजान खान को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों में हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर टीवी स्टार्स लगातार इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म जगत में लगातार सामने आ रहे सुसाइड मामलों को लेकर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है।
1672306080 300176641 389100410014587 9068769784303964567 n
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीटर पर दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नए खुलासे और तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस लगातार दो ट्वीट किए है जो सोशल मीडिया पर  तेजी से वायरल हो रहे है। अदाकारा ने अपने ट्वीट में लिखा- ” फिल्म इंडस्ट्री में मर्डर को आत्म-हत्या कहने का ट्रेंड नया नहीं है। हाल ही में सुशांत सिंह की ऑटोप्सी टीम के रूपकुमार शाह ने सुशांत की बॉडी पर पाये गए चोटों के निशानों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला ख़ुदकुशी का नहीं हो सकता है।” 
1672306129 294278511 557110742793101 6529925865035123694 n
इसी के साथ शर्लिन ने तुनिषा शर्मा केस को लेकर एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “तुनिषा शर्मा के घर वालों का कहना है कि उस जैसी ख़ुशमिज़ाज लड़की अपनी जान नहीं ले सकती है। ऐसे में पुलिस को मर्डर एंगल से भी तुनिषा केस की तहक़ीक़ात करनी चाहिए।”  बता दें कि इससे पहले भी शर्लिन ने ट्वीटर पर तुनिषा सुसाइड केस को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने तुनिषा का पुराना वीडियो शेयर किया था।
1672306199 screenshot 1
1672306205 screenshot 2
1672306210 screenshot 3
शर्लिन ने तुनिषा का जो वीडियो ट्वीट किया था। उसमें तुनिषा अपने शूट के शेड्यूल की बात कर रही हैं। वह शीजान के बारे में बात कर रही हैं, तुनीशा ने शीजान की बहन फलक का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की। शर्लिन ने दिवंगत एक्ट्रेस के उस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “काश तुनिषा शीज़ान ख़ान की असलियत से वाक़िफ़ होती, तो बेचारी शीज़ान की मोहब्बत के झाँसे में न फँसती और आज ज़िंदा होती!!!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।