शर्लिन चोपड़ा ने शाहरुख खान पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं - 'बॉलीवुड स्टार की पत्नियां वॉशरूम में ले रही थीं व्हाइट पाउडर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्लिन चोपड़ा ने शाहरुख खान पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं – ‘बॉलीवुड स्टार की पत्नियां वॉशरूम में ले रही थीं व्हाइट पाउडर’

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इसी दौरान एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की आइपीएल फ्रैंचाइजी टीम केकेआर की एक

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड और ड्रग्स की चर्चा चल पड़ी है। आर्यन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है। बॉलीवुड से सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, सुजैन खान, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और अन्य सितारे शाहरुख खान का सपोर्ट करते दिखे। वहीं सलमान खान सहित कई बड़े नाम उनके घर भी पहुंचे। इस बीच शर्लिन चोपड़ा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स वाली पार्टी का जिक्र किया है।
1633426301 shah rukh khan
शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में वह शाहरुख खान की टीम केकेआर की पार्टी का जिक्र करती हुईं नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शर्लिन चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शाहरुख की केकेआर वाली पार्टी के बारे में, मैं ने यह इंटरव्यू पिछले साल दिया था…।’

इस वीडियो क्लिप में शर्लिन चोपड़ा पार्टी के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘डांस करते-करते जब मैं थकी और पसीने छूटने लगे तो मैं वाशरूम गई और वॉशरूम का दरवाजा खोला। जब मैंने दरवाजा खोला तो जो देखा मैंने वह बहुत ही चौकन्ना कर गया मुझे। मैं सोच में पड़ गई। मुझे लगा कि क्या मैं किसी गलत जगह पर पहुंच गई। मगर मैं वहीं पर थी। वहां पर स्टार की पत्नियां शीशे के सामने खड़े होकर व्हाइट पाउडर ले रही थीं।  जिसे हम कोकीन कहते हैं उसे लेते हुए देखा।‘

1633426310 78675721
‘यह बहुत चौंकाने वाला होता है। अचानक ऐसा कोई दृश्य आ जाए तो आप जरा सा शॉक हो जाते हैं। बिल्कुल वैसा ही रिएक्शन था। जैसे-तैसे मैं वहां से जल्दी निकली क्योंकि मुझे उस एक्टिविटी का हिस्सा नहीं बनना था। बाहर निकलने के बाद मैंने देखा कि सब अपने-अपने जोन में चिल कर रहे थे। एक अलग ही माहौल था। फिर शाहरुख खान और उनके दोस्तों से मिलते हुए मैं बाहर निकल गई।‘
1633426400 untitled 2021 10 05t150303.803
उन्होंने आगे कहा कि ‘तब मुझे समझ में आया कि बॉलीवुड में किस तरह की पार्टीज होती हैं। सेलिब्रेशन के लिए किन पदार्थों का सेवन किया जाता है। आमतौर पर जब-जब टॉप होस्ट पार्टी रखता है, वो जरूर नशीली पदार्थों को सर्व करता है। क्योंकि यहां यह माना जाता है कि जब तक आप नशीली पदार्थों का सेवन ना करें तब तक किक नहीं चढ़ता है, जोश नहीं चढ़ता है और पार्टी के लिए यह जरूरी होता है।‘ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।