पोर्न फिल्म रैकेट मामले में शर्लिन चोपड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोर्न फिल्म रैकेट मामले में शर्लिन चोपड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

शर्लिन ने सुप्रीम कोर्ट में बॉम्बे हाई कोर्ट के उनकी अग्रिम जमानत खारिज करने के फैसले के खिलाफ

फिल्म इंडस्ट्री के बीच से पिछले साल एडल्ट फिल्म रैकेट का जब खुलासा हुआ तब बॉलीवुड में सनसनी मच गई थी इस केस में धीरे-धीरे कई बड़े खुलासे हुए। उन खुलासों में सबसे बड़ा खुलासा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर हुआ था। उन पर भी एडल्ट फिल्म के रैकेट से जुड़े होने का आरोप लगा। आरोप इतना संगीन था कि उन्हें जेल जाना पड़ा।  इसी केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी फंसी हुई थीं। 
1644052761 unnamed
 शर्लिन चोपड़ा पर इस केस में गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्हें शुक्रवार हो एक सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने शर्लिन चोपड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया। इसी मामले में आरोपी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे की भी गिरफ्तारी होनी थी लेकिन उनपर पिछले दिनों कोर्ट ने रोक लगा दी थी। 
1644052790 sherlynchopra feb24
 गौरतलब है कि शर्लिन ने सुप्रीम कोर्ट में बॉम्बे हाई कोर्ट के उनकी अग्रिम जमानत खारिज करने के फैसले के खिलाफ एक अपील दायर की थी। कोर्ट ने याचिका पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है।  पीठ ने कहा, नोटिस जारी किया है…इस बीच, याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए।
1644052800 78251142
शर्लिन के वकीन सुनील फर्नांडिस ने कहा कि ‘इस मामले के अन्य आरोपियों को पहले ही सुरक्षा दी जा चुकी है।’ मामले से जुड़ी एक प्राथमिकी में शर्लिन को अभिनेत्री पूनम पांडे के साथ आरोपी बनाया गया है।
1644052808 sherlyn chopra
 गिरफ्तारी के डर से राज कुंद्रा ने सेशन कोर्ट से ही जमानत की मांग की थी, लेकिन उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद राज कुंद्रा ने हाई कोर्ट में दावा किया की उनको इस केस में फंसाया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।