Sherlyn Chopra ने एयरपोर्ट पर सरेआम अपनी जैकेट उतारकर कर दी ये हरकत, वायरल हुई एक्ट्रेस की वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sherlyn Chopra ने एयरपोर्ट पर सरेआम अपनी जैकेट उतारकर कर दी ये हरकत, वायरल हुई एक्ट्रेस की वीडियो

बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कही जाने वाली शर्लिन चोपड़ा आए दिन अपनी हरकतों को लेकर कंट्रोवर्सी

बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कही जाने वाली शर्लिन चोपड़ा आए दिन अपनी हरकतों को लेकर कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने ग्लैमरस अंदाज से दीवाना बनाती रहती हैं। ऐसे अब सोशल मीडिया पर शर्लिन की एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां पैप्स को देख शर्लिन ने कुछ ऐसी हरकत कर दी है जिसे देखकर आप ही भी हैरान रह जाएंगे। 
1680780734 316624124 103681709202658 7316385475409633356 n
शर्लिन चोपड़ा लेटेस्ट वीडियो में मीडिया को पोज देने जैसे ही पहुंचीं, उन्होंने फौरन अपना जैकेट उतार दिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब शर्लिन ऐसे बिंदास अंदाज में मीडिया के सामने आईं, इससे पहले भी इस तरह के उनके तमाम वीडियो वायरल हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर बॉडी एक्सपोज करने के चलते उन्हें इंस्टाग्राम पर बैन कर दिया गया था। इसके अलावा वो अपने चैनल पर भी अश्लील वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

वही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही वीडियो में एक्ट्रेस का टोंड बॉडी पूरी तरह से अट्रैक्ट कर रहा है। वही शर्लिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक्ट्रेस की कई ऐसी बोल्ड और हॉट तस्वीरें डली हुई हैं। जिसपर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई देते हैं। वही अब शर्लिन के इस वीडियो पर भी यूजर्स खूब कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1680780805 313297361 830532558095250 2545410287962509430 n
1680780773 1
1680780777 2
1680780782 3
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘क्या ये राखी सावंत और जैकलीन का मिक्सचर नहीं दिखती है’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘इसमें थोड़ी-थोड़ी राखी की आत्मा आ रही हैं’, 
1680780796 323146914 168828695849962 3138777471703934271 n
वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है की- ‘बदसूरती की दुकान’, तो वही एक ने लिखा है- ‘पोलियो हुआ था क्या’ वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातर शर्लिन को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।