'किस्मत हो तो ऐसी... ' Sherlyn Chopra ने पैपराजी के जन्मदिन पर दिया ख़ास तोहफा, हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘किस्मत हो तो ऐसी… ‘ Sherlyn Chopra ने पैपराजी के जन्मदिन पर दिया ख़ास तोहफा, हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार

शर्लिन को अक्सर पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया है ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस

इंटरनेट सेंसेशन शर्लिन चोपड़ा हमेशा ही लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं। अपने कंट्रोवर्सिअल बेहेवियर के चलते एक्ट्रेस हमेशा लाइम लाइट बटौरती हुई दिखाई देती है। बता दे शर्लिन चोपड़ा अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा हमेशा विवादों में रहने पर सुर्खियों में रहती है इसी वहज से एक्ट्रेस मैक्सिमम टाइम्स सुर्ख़ियों में रहती है।
1689923357 329088562 876877700070227 511769017622543884 n
शर्लिन को अक्सर पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया है ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस को एक बार फिर पैपराजी से बात करते हुए देखा गया है, लेकिन बात करते-करते एक्ट्रेस ने इस बार एक बड़ी हरकरत कर दी है जिसके बाद से उनके फैंस और वहां खड़े हुए लोग काफी हैरन है। दरअसल शर्लिन को बीते दिन मुंबई के एयरपोर्ट में स्टॉप किया गया इस दौरान एक्ट्रेस को पता चला कि कैमरा लिए खड़े एक पैपराजी का आज जन्मदिन है
1689923754 screenshot 9
1689923762 screenshot 8
जैसे ही एक्ट्रेस को पता चला कैमरा लिए खड़े एक पैपराजी का आज जन्मदिन है उन्होंने उस शख्स को बुलया उनसे बात की। इस दौरान दोनों के बीच बात चीत इस हद तक बढ़ गई कि पहले शर्लिन ने उसे गले लगाया फिर उसके गालों पर किस कर लिया। शर्लिन पैपराजी के गले में हाथ डालते हुए भी इस दौरान नजर आई।
1689923378 334533363 1655321018217909 5701404685465009345 n
बता दे, सामने आई इस वीडियो पर यूजर भी भर-भर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है, एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- मीडिया के लोग भी हर दिन डर्टी होते जा रहे है।एक और यूजर ने लिखा- भाई का मेकअप पक्का हो गया होगा, एक और ने कहा- लगता है ये इसको पसंद आ गया है। एक और यूजर ने तो एक्ट्रेस को ठरकी ही बता डाला। एक ओर ने कहा किस्मत हो तो ऐसी.. 
1689923387 344594443 187948177496443 7613507174277624005 n
बता दे शर्लिन चोपड़ा के नाम के साथ कंट्रोवर्सी होना अब आम बात हो चुकी है। एक्ट्रेस राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में सामने आयीं थी और इस विषय पर खुल कर अपना बयान दिया था। इसी के साथ राखी सावंत से लेकर साजिद खान का समर्थन करने को लेकर उनकी बहस हुई थी जिसके बाद उनकी पुलिस कंप्लेंट हुई शर्लिन चोपड़ा ने बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज पर नशा करने का आरोप लगाया था।, लेकिन अब ये सब अच्छे दोस्त है।
    a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।