दुबई के बुर्ज खलीफा में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खरीदा अपार्टमेंट, कीमत उड़ा देगी होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुबई के बुर्ज खलीफा में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खरीदा अपार्टमेंट, कीमत उड़ा देगी होश

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्डनेस की वजह से फैन्स के बीच बेहद मशहूर हैं। अपनी पर्सनल लाइफ

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्डनेस की वजह से फैन्स के बीच बेहद मशहूर हैं। अपनी पर्सनल लाइफ में इन दिनों शर्लिन बहुत बिजी हैं। बता दें कि फाइनेंशियली अपने आपको शर्लिन ने अपनी मेहनत से मजबूत बना लिया है। 
1578393640 sherlyn chopra
हाल ही में शर्लिन ने नया घर खरीदा है लेकिन क्या आप जानते हैं जिनका यह नया आलीशान घर उस जगह पर है जहां पर लोग रहने के लिए ख्वाब देखते हैं। दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में शर्लिन चोपड़ा ने नया घर खरीदा है। 
1578393708 sherlyn chopra 1
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शर्लिन ने अपने नए घर की बात की पुष्टि की है। शर्लिन ने अपने नए घर के बारे में बात करते हुए बताया, मेरे एक दोस्त दुबई में रहे हैं और उन्होंने ही मुझे सलाह दी कि मैं दुबई की रियल इस्टेट में पैसे इंवेस्ट करूं। हमेशा से मेरा सपना रहा है कि जिन शहरों में मैं जाती रहती हूं वहां पर मेरा खुद का अपना घर हो। दुबई मेरी पसंदीदा शहरों में से एक है। 
1578393774 sherlyn chopra 2
बता दें कि इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें और वीडियोज शर्लिन ने पोस्ट की हैं और उनमें वह बेहद ही हॉट लग रही हैं। बुर्ज खलीफा की ही ये शर्लिन की तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि शर्लिन के नए फ्लैट की ही ये तस्वीरें हैं। शर्लिन की यह तस्वीरें बहुत ही बोल्ड हैं जिसकी वजह से हमने यह तस्वीरें पोस्ट नहीं की हैं। 
1578393809 sherlyn chopra 3
वैसे तो शर्लिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह सारी तस्वीरें हैं। शर्लिन ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, फीलिंग सो ग्राउंडेड।  एक वेब पोर्टल की खबर के अनुसार, बुर्ज खलीफा में जो शर्लिन ने अपाटमेंट खरीदा है उसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए है। शर्लिन का यह अपार्टमेंट 2BHK है। हालांकि अपने घर की कीमत को लेकर शर्लिन की तरफ से अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। 
1578393847 sherlyn chopra 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।