बेटे अध्ययन सुमन की सुसाइड की झूठी ख़बर देने वाले चैनल पर भड़के शेखर सुमन, लेंगे लीगल एक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे अध्ययन सुमन की सुसाइड की झूठी ख़बर देने वाले चैनल पर भड़के शेखर सुमन, लेंगे लीगल एक्शन

अध्‍ययन सुमन ने भी अपनी सुसाइड की गलत खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी मौत की झूठी

 बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के बेटे एक्टर अध्ययन सुमन को लेकर हाल ही में एक फेक न्यूज़ वायरल हुई कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। एक न्यूज़ चैनल ने अध्ययन की मौत को लेकर ये खबर चलाई जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई। हालांकि बाद में पता चला कि न्यूज़ गलत है। 
जिसके बाद शेखर सुमन  के बेटे अध्ययन सुमन की मौत की ख़बर फैलाने वाले चैनल के ख़िलाफ़ शेखर सुमन का गुस्सा फूट पड़ा है। शेखर ने चैनल के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें, चैनल ने एक स्टोरी में कहा था कि अध्ययन सुमन ने सुसाइड कर ली थी।

अब एक्टर ने एक बार फिर इस पूरी घटना को शर्मनाक बताया है। एक्टर ने बताया कि जिस वक्त उनकी मां को ये खबर मिली तो उनकी क्या होलात हो गई थी। एक पैपराज़ी से बात करते हुए अध्ययन ने कहा, ‘अगर मैंने सुसाइड कर लिया तो ये क्या मेरा भूत आपसे बात कर रहा है? ये बहुत ही शर्मनाक बात है’।

1614070195 ghkj
अध्ययन ने बताया, ‘मुझे लोगों के कॉल आना शुरू हुए तब मैं मीटिंग में था। सब लोग घबरा गए थे, मैं किसी का फोन नहीं उठा रहा था। मेरी मां को ये सुनकर धक्का लगा था, वो शॉक में थीं उन्हें यकीन नहीं हो रहा था इस खबर पर। फिर आखिरकार मैंने उनका फोटो उठाया। बल्कि मैं तो ख़ुद अभी तक शॉक में हूं। मुझे समझ नहीं आता कि इसके पीछे वजह क्या थी? क्यों आपने ये चलाया कि मैंने सुसाइड कर ली है। मैं अपनी ज़िंदगी में बहुत खुश हूं। आप किसी के बारे में ऐसे कैसे बातें कर सकते हो आपको शर्म आनी चाहिए’।

सोमवार को शेखर ने ट्वीट करके माफ़ी को नाकाफ़ी बताया। उन्होंने लिखा- इस अक्षम्य काम के लिए चैनल के किसी पत्रकार द्वारा माफ़ी मांगना काफ़ी नहीं है। बॉस लोगों को कुछ शर्म आनी चाहिए और इस बड़ी चूक को स्वीकार करना चाहिए। सोचिए, अगर उन्होंने ऐसा किसी बड़े नेता के साथ किया होता तो उनका लाइसेंस निरस्त हो जाता। पीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि फ़र्ज़ी न्यूज़ को बढ़ावा देने वाले सबसे ज़्यादा क्षति करते हैं और उन्हें दंडित करने की ज़रूरत है। 

बता दें, शनिवार को अध्ययन सुमन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके भी इस ख़बर का खंडन किया था। अध्ययन ने कहा था- मैं अभी ज़िंदा हूं। ज़िंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं तो प्लीज़ मुझे ना मारें। बहुत से लोगों ने मुझे प्रोफेशनली मारने की कोशिश की थी। हां, मैं प्रोफेशनली मर चुका था, लेकिन अभी फिर से ज़मीन से निकलकर अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा हूं। हाथ जोड़ता हूं आपसे, प्लीज़ मुझे ना मारें। मुझे मैसेज भेजने वालों का शुक्रिया। अध्ययन ने इस वीडियो के साथ लिखे नोट में भ चैनल के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन की चेतावनी दी थी। 
1614070229 freepressjournal 2021 02 b20cde50 5abc 4d10 a134 24926ab856d8 144027735 3891663444231488 906471350391061637 n
अध्ययन के इस वीडियो पर कई दोस्तों और सेलेब्स ने हैरानी जतायी थी। बता दें, अध्ययन पिछले साल रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ आश्रम में एक अहम किरदार में नज़र आये थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।