पहचान बनाने के लिए घर से भाग गई थी शहनाज गिल, 15 हजार की नौकरी करती थी एक्ट्रेस.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहचान बनाने के लिए घर से भाग गई थी शहनाज गिल, 15 हजार की नौकरी करती थी एक्ट्रेस..

एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों की बात की और बताया कि वो घर से भाग

अपनी क्यूट और चंचल अदाओं
के लिए फेमस शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में है। शहनाज जल्द ही बॉलीवुड में
डेब्यू करने वाली है। एक्ट्रेस इन दिनों काफी एक्टिव है। हाल ही में शहनाज ने एक
इंटरव्यू में अपने पूराने दिनों की बातें की। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने स्ट्रगल
के दिनों की बात की और बताया कि वो घर से भाग गई थी। शहनाज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
में अपना नाम बनाने के लिए घर से भाग गई थी। एक्ट्रेस ने अपने घरवालों से भी दूरी
बना ली थी। आइए जानते है कैसा रहा शहनाज का इंडस्ट्री तक का सफर।

Shehnaaz Gill says she found her break-up rumour ridiculous: 'That will  never happen' - Hindustan Times

एक मीडिया हाउस से बातचीत
करते हुए शहनाज ने बताया कि
उनका परिवार
फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने के उसके फैसले का पूरी तरह से समर्थन नहीं कर रहा
था
, लेकिन उन्होंने उनकी चेतावनियों
पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भले ही वह अपने माता-पिता से प्यार करती
है
, लेकिन वह वास्तव में काम
के बारे में उनकी राय नहीं सुनती है।

1661242274 298074677 125449886880752 8809393312743023465 n

शहनाज ने बताया
कि,
मेरे सपने मेरे अपने हैं, और मैं उन्हें साकार करने के लिए जो कुछ भी करना होगा वह करूंगी।” यह
पूछे जाने पर कि उन्हें किस हद तक जाना है
, उन्होंने कहा, “मैं घर से भाग गई। वे मेरा पता नहीं लगा सके। मैं तभी लौटा जब मैं मशहूर हो गई।शहनाज़ ने कहा कि यह तब हुआ जब वह 22 या 23 साल की थी।

1661242320 285493652 177144351325499 4524212804234628415 n

शहनाज ने आगे
बताया कि
, मैं लगभग 15000 रुपये कमा रही थी, एक पीजी में रहकर, मैं नियमित रूप से शूटिंग के लिए जाती थी। वे
मुझे फोन करते रहते
, लेकिन मैं अपने परिवार के
फोन नंबरों को एक ब्लॉक लिस्ट में डाल देती
, भले ही मैं अपनी
दादी से बहुत जुड़ी हुई थी। मैं उनसे बात करने से पहले खुद को साबित करना चाहती थी।
लेकिन सब्र का फल जरूर मिलता है और अब
, वे सभी मुझ पर
गर्व कर रहे हैं।”

1661242351 286175697 551534789708660 4742454977726590407 n

बता दें कि शहनाज
पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस है। शाहनाज को पंजाब की कटरीना कहा जाता है। बिग बॉस 14
से शहनाज घर-घर में पहचान बनाने में सफल हुई। इसके साथ ही एक्ट्रेस दिवंगत एक्टर
सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थी। जल्द ही शहनाज बॉलीवुड
में डेब्यू करने वाली है। शाहनाज सलमान खान की फिल्म
भाईजान में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।