शहनाज गिल के फैंस की तमन्ना हुई पूरी, कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में हिस्सा लेंगी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज गिल के फैंस की तमन्ना हुई पूरी, कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में हिस्सा लेंगी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस कंगना रनौत एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप को होस्ट करने के लिए तैयार है। शो

 एक्ट्रेस कंगना रनौत  एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप को होस्ट करने के लिए तैयार है। इस में में 16 कंटेस्टेट भाग लेंगे, जिन्हें लगभग 100 दिनों के लिए एक ‘लॉक अप’ में बंद किया जाएगा। इस शो का प्रीमियर ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। शो को लेकर खबर आई थी कि इसमें रोहमन शॉल, प्रतीक सहजपाल, पूनम पांडे, मायशा अय्यर और इशान सहगल जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। इन सबसे इतर लोग इस शो में शहनाज गिल को भी देखना चाहते थे और खास बात तो यह है कि लोगों की यह तमन्ना भी अब पूरी होने जा रही है।
1644304655 a shooting star shehnaaz gill is making her wish come true know more
शहनाज गिल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट को शो के लिए अप्रोच किया गया था और वह इसमें अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार भी हो गई हैं। शहनाज गिल के बारे में बात करते हुए कहा, “उन्हें कंगना रनौत के अपकमिंग शो ‘लॉक अप’ के लिए अप्रोच किया गया था और वह इस शो के लिए राजी भी हो गई हैं। शहनाज गिल अभी जिंदगी की बहुत मुश्किल राह से गुजर रही हैं और वह मीडिया से दूर रहना चाहती हैं। ऐसे में यह उनके लिए बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है।”
1644304665 kangana
शहनाज गिल के बारे में बात करते हुए सूत्र ने आगे कहा, “शहनाज गिल ने लाखों लोगों का दिल जीता है और ‘लॉक अप’ में भी उन्हें ढेर सारा प्यार मिलेगा। यह शो उनके लिए केकवॉक साबित होगा। दूसरे कंटेस्टेंट को शहनाज गिल से डरना होगा, क्योंकि वह इस वक्त टीवी का सबसे लोकप्रिय और चहीता चेहरा बन चुकी हैं। वह पंजाब की कैटरीना कैफ से भारत की शहनाज गिल बन चुकी हैं।” 
1644304688 2022 1$largeimg 1133440990
बता दें कि शहनाज गिल ने ‘बिग बॉस 13’ के जरिए पूरे देश में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब सराहा गया था। आखिरी बार शहनाज गिल ‘बिग बॉस 15’ के फिनाले में नजर आई थीं, जहां उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।