Palak Tiwari के बयान को Shehnaaz Gill ने ठहराया झूठा, कहा- 'सलमान सर कपड़ो को लिए मोटीवेट करते है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari के बयान को Shehnaaz Gill ने ठहराया झूठा, कहा- ‘सलमान सर कपड़ो को लिए मोटीवेट करते है’

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दे की 4 साल के बाद सलमान की यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। वही फिल्म के सारे स्टारकास्ट भी काफी दिलचस्प हैं। भाईजान के इस फिल्म से कई सितारें बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रहे हैं। ऐसे में सलमान खान की फेवरेट शहनाज गिल ने एक बार फिर से सलमान के सपोर्ट में एक बड़ा बयान दे दिया हैं। 
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: Fee Charged By Salman Khan, Pooja Hegde,  Shehnaaz Gill And Others Will Blow Your Mind
दरअसल हाल ही में सलमान के फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही पलक तिवारी ने सलमान खान को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था। जो इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हुई थी। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान ने सेट पर एक रूल बनाया था कि सेट पर जो भी लड़कियां आए वो ढंग के कपड़े पहन कर आए, जो लो नेक लाइन वाली न हो। वही अब इस फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस शहनाज गिल से जब ये सवाल किया गया था, तो शहनाज इसको साफ़ इंकार करते हुए देखी गयी हैं। 
1681717878 341005640 250948653982420 6263513803933333472 n
दरअसल शहनाज गिल से जब सलमान खान के इस नियम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे बकवास करार दिया।शहनाज गिल ने बातचीत में बताया कि उन्होंने प्रमोशन के दौरान बेहद बोल्ड ड्रेसेस पहने हैं और सलमान खान ने उन्हें मोटीवेट भी किया। पलक के बयान को बेबुनियाद बताते हुए शहनाज ने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है, प्रमोशन के दौरान मैं तो बोल्ड ड्रेसेस पहनती थी। सलमान सर मुझे मोटीवेट करते थे और कहते थे कि तुम अपने करियर में बहुत आगे जाओगी। 
1681717902 340342293 3556749101238248 6209981198915245918 n
शहनाज गिल ने सलमान खान संग काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “वो जैसे बिग बॉस में थे, रियल लाइफ में भी वैसे ही हैं। मैंने तो उनके अंदर कोई बदलाव नहीं देखा। वो दूसरों को अच्छी सलाह देते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। 
1681717926 340479872 1168508093783136 5667008428608721932 n
उन्होंने मुझसे भी कहा कि मैं अपने काम पर ध्यान दूं। मैं वही कर रही हूं और हिंदी सीख रही हूं।”बता  दे की सलमान खान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी साल ईद के मौके पर यानी की 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।