पंजाब की Katrina संग Vicky Kaushal ने दिए किलर पोज, Shehnaaz Gill बोली- 'दो पंजाबी एक फ्रेम विच' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब की katrina संग Vicky Kaushal ने दिए किलर पोज, Shehnaaz Gill बोली- ‘दो पंजाबी एक फ्रेम विच’

शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ

बिग बॉस फेम शहनाज
गिल इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। शहनाज ने
भले ही अभी बॉलीवुड डेब्यू ना किया हो लेकिन उनकी
पॉपुलैरिटी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। बी-टाउन में ऐसा
कोई स्टार नहीं है जो शहनाज को ना जानता हो। शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
रहती हैं। वो अपनी फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती है जिन पर फैंस दिल
खोलकर अपना प्यार लुटाते हैं। इस बार शहनाज ने उरी-फेम विक्की कौशल संग अपनी
तस्वीरें शेयर की हैं।

1666254398 310978858 1588344848274605 1747197614584175465 n

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल संग अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है।
विक्की संग तस्वीरों को शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में लिखा,
हुड़ बनी न गल (ये हुई न बात) दो पंजाबी एक फ्रेम विच। शहनाज और विक्की कौशल दोनों ही फोटो में ट्रेडिशनल अवतार
में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। जहां पंजाब की कटरीना उर्फ शहनाज ब्लैक शिमरी साड़ी
में कयामत ढ़ा रही हैं। वहीं विक्की अपने ऑल ब्लू लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

वहीं फोटो में शहनाज और विक्की दोनों स्माइल करते हुए कैमरे में पोज देते
दिखाई दे रहे हैं। दोनों को साथ देख फैंस इनकी फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
वहीं कुछ लोग तो कॉमेंट में विक्की कौशल के साथ पंजाब की कटरीना कैफ लिख रहे हैं। दरअसल
, शहनाज और विक्की की ये तस्वीरें बीती रात प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दीवाली
बैश में क्लिक की गई है।

1666254463 1

इस दीवाली पार्टी में अभिनेता विक्की कौशल अपनी वाइफ कटरीना कैफ के साथ
पहुंचे थे। कैट दीवाली पार्टी में लाल रंग की एथनिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही
थीं। वहीं इस पार्टी में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी। नोरा फतेही,
शिल्पा शेट्टी, गुरमीत चौधरी, एकत कपूर, रितेश देशमुख जैसे कई सेलेब्स इस पार्टी
में शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।